British General Medical Council canceled Pakistani doctor license Social Media
दुनिया

ब्रिटेन के GMC ने किया ब्रिटिश पाकिस्तानी डॉक्टर का लाइसेंस रद्द

ब्रिटेन (UK) के जनरल मेडिकल काउंसिल (GMC) द्वारा एक ब्रिटिश पाकिस्तानी डॉक्टर का लाइसेंस रद्द कर दिया है। जानिए क्या है मामला ...

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। आज पूरी दुनिया कोरोना की मार झेल रही है। जिसके बचाव के लिए लॉकडाउन जैसा कड़ा कदम उठाया गया। इस लॉकडाउन में जब पूजास्थल सहित लगभग पूरा देश बंद है, तब वहीं, सिर्फ एक अस्पताल ही हैं जो खुले हुए हैं। चाहे छोटे हो या बड़े सभी तरह के अस्पताल खुले हुए हैं। इन अस्पतालों में काम कर रहे डॉक्टर्स को भगवन का दर्जा दिया जा रहा है। जहां भारत में डॉक्टर को कोरोना वॉरियर्स का नाम देकर उन्हें फूलो से नवाजा जा रहा है। वहीं, ब्रिटेन (UK) के जनरल मेडिकल काउंसिल (GMC) द्वारा एक ब्रिटिश पाकिस्तानी डॉक्टर का लाइसेंस रद्द कर दिया है। जानिए क्या है मामला...

क्या है मामला ?

वैसे तो, कोरोनावायरस को कई देश चीन की लापरवाही बता रहे हैं, साथ ही कई देशों का ये ही यही मानना है कि, ये चीन से शुरू हुई महामारी है। वहीं, ब्रिटिश पाकिस्तानी एक डॉक्टर ने कोरोनावायरस (कोविड-19) को देश को काबू करने की एक साजिश बताया। खबरों के अनुसार, इस डॉक्टर का नाम इकबाल आदिल बताया जा रहा है। उनके ऐसा कहने पर ब्रिटेन के जनरल मेडिकल काउंसिल ने ब्रिटिश पाकिस्तानी इस डॉक्टर का लाइसेंस रद्द कर दिया। इसके अलावा जनरल मेडिकल काउंसिल (GMC) द्वारा डॉक्टर इकबाल आदिल के रेफरेंस नंबर को भी अपनी वेबसाइट से हटा दिया है।

बेबसाइट से मिली जानकारी :

बताते चलें इस बारे में जानकारी एक बेबसाइट द्वारा मिली है। इस बेबसाइट का कहना है कि, मेडिकल रजिस्टर से डॉक्टर इकबाल आदिल नाम के इस शख्स का नंबर हटा दिया गया है। यानि की अब इकबाल आदिल ब्रिटेन में प्रैक्टिस नहीं कर सकते हैं।' खबरों से यह भी जानकारी सामने आई है कि, वह न कोई जनरल फिजिशियन नहीं थे और न ही स्पेशलिस्ट थे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT