ब्रिटेन में बोरिस जॉनसन ने बहुमत हासिल कर प्रधानमंत्री पद पर सफलता हालिस की।  Social Media
दुनिया

फिर प्रधानमंत्री होंगे बोरिस जॉनसन, ब्रिटेन में कंजर्वेटिव सरकार

ब्रिटेन की जनता ने साबित कर दिया कि, वे ब्रेक्जिट के समर्थन में हैं और अगले महीने ब्रेक्जिट को लेकर जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

Author : रवीना शशि मिंज

राज एक्सप्रेस। ब्रिटेन में गुरूवार को हुए आम चुनाव के वोटों की गिनती जारी है। अभी तक ब्रिटेन की 650 सीटों में से 645 सीटों के परिणाम घोषित हो चुके हैं और इसके अनुसार बोरिस जॉनसन की कंजर्वेटिव पार्टी आगे चल रही है। विपक्ष की लेबर पार्टी और लिबर्ल डेमोकेट्रिक पार्टी इस रेस से काफी दूर हो गए हैं।

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने जनादेश के बारे में कहा कि, ब्रिटेन की जनता ने साबित कर दिया कि, वे ब्रेक्जिट के समर्थन में हैं और अगले महीने से ब्रेक्जिट को लेकर जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

लेबर पार्टी के जेरेमी कोर्बिन ने अब तक के चुनावी परिणामों को निराशाजनक बताते हुए भविष्य में चुनाव में नहीं लड़ने की बात कही है। वहीं, खबर है कि जेरेमी कोर्बिन ने अपने पद से इस्तीफा देने का मन भी बना लिया है।

बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है कंजर्वेटिव पार्टी

वोटों की गिनती अभी भी जारी ही। 650 सीटों वाली संसद में 647 सीटों के नतीजे आ चुके हैं। कंजर्वेटिव पार्टी 363 सीटें जीत चुकी है, जबकि लेबर पार्टी को सिर्फ 202 सीटें मिली हैं। ब्रिटेन में बहुमत साबित करने के लिए 326 सीटें चाहिए।

एक्जिट पोल का अनुमान सही साबित हुआ

एग्जिट पोल का अनुमान था कि , बोरिस जॉनसन की कंजर्वेटिव पार्टी आसानी से बहुमत का आंकड़ा पार कर जाएगी। वहीं विपक्ष को 191 सीटें हासिल होने का अनुमान जताया था। अभी तक आए परिणाम बताते हैं कि, एक्जिट पोल का अनुमान सही था।

100 सालों का रिकॉर्ड टूटा

ब्रिटेन में पीछले 100 सालों में पहली बार दिसंबर के महीने में चुनाव हुआ है। वहीं ब्रिटेन में यह पांच साल में तीसरा आम चुनाव था। कंजर्वेटिव पार्टी का चुनावी मुद्दा बेक्जिट के पक्ष में था, जबकि विपक्ष की लेबर पार्टी बेक्जिट पर बातचीत और जनमत संग्रह के पक्ष में थी। तीसरी बड़ी पार्टी लिबर्ल डेमोक्रेट बेग्जिट रद्द करने के पक्ष में थी।

भारत और अमेरिका के प्रधानमंत्री ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को ट्वीट कर बधाई दी।

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की जीत पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम ने ट्वीट कर बधाई दी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT