शेख हसीना ने बंगलादेश प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली  Raj Express
दुनिया

Bangladesh : शेख हसीना ने पांचवी बार बंगलादेश प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली

Sheikh Hasina Takes Oath as PM of Bangladesh For The Fifth Time : पीएम शेख हसीना के साथ 25 मंत्रियों और 11 राज्य मंत्रियों को चुना है।

gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • 76 साल की शेख हसीना 12वीं प्रधानमंत्री के रूप में काम करेंगी।

  • शेख हसीना कैबिनेट में शामिल किये गए 14 नए नाम ।

  • राष्ट्रपति निवास बंगभवन में हुआ शपथ ग्रहण समारोह।

ढाका। शेख हसीना ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है। इसी के साथ उनके पांचवें कार्यकाल की शुरुआत हो गई है। राष्ट्रपति के आधिकारिक निवास बंगभवन के दरबार हॉल में शपथ ग्रहण समारोह हुआ। उनके साथ 25 सांसदों ने मंत्री और 11 ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली।

राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने शेख हसीना को सरकार के प्रमुख(प्रधान मंत्री) के रूप में कर्तव्य और गोपनीयता की शपथ दिलाई। प्रधान मंत्री के बाद, कैबिनेट के नए सदस्यों को राष्ट्रपति द्वारा शपथ दिलाई गई। पीएम शेख हसीना के साथ 25 मंत्रियों और 11 राज्य मंत्रियों को ने शपथ ली। इस बार कैबिनेट में 14 नए नाम जोड़े गए हैं। गौरतलब है कि, बुधवार को 298 सांसदों को सदन के स्पीकर ने शपथ दिलाई। अवामी लीग की संसदीय बैठक में शेख हसीना को सरकार के नेता के रूप में चुना गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT