काबुल हवाई अड्डे के बाहर दो विस्फोट, 20 की मौत, 50 लोगों के घायल होने की सूचना Social Media
एशिया

काबुल हवाई अड्डे के बाहर दो विस्फोट, 20 की मौत, 50 लोगों के घायल होने की सूचना

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर दो विस्फोट हुए हैं तथा इस घटना में 20 लोगों के मारे जाने और 50 लोगों के घायल होने की सूचना है।

Author : News Agency

काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर दो विस्फोट हुए हैं तथा इस घटना में 20 लोगों के मारे जाने और 50 लोगों के घायल होने की सूचना है। यह जानकारी स्काई न्यूज चैनल ने गुरुवार को तालिबान के एक प्रवक्ता के हवाले से दी। इससे पहले चैनल ने 13 लोगों के मारे जाने तथा कई लोगों के घायल होने की जानकारी दी थी। चैनल के मुताबिक घायलों में तालिबान (Taliban) के सदस्य भी शामिल हैं।

काबुल हवाई अड्डा के बाहर विस्फोट के बाद बिडेन- बेनेट की बैठक स्थगित :

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) तथा इजरायल के प्रधानमंत्री नाफ्ताली बेनेट (Naftali Bennett) के बीच होने वाली बैठक स्थगित कर दी गयी है। दोनों नेताओं की बीच व्हाइट हाउस में बैठक होने वाली थी, लेकिन अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल (Kabul) स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के बाहर हुए घातक हमलों की खबरों के मद्देनजर बैठक स्थगित कर दी गयी। यह जानकारी व्हाइट हाउस ने गुरुवार को दी। व्हाइट हाउस ने कहा, इज़रायल के प्रधानमंत्री नाफ़्ताली बेनेट (Naftali Bennett) के साथ होने वाली द्विपक्षीय बैठक टाल दी गयी है। व्हाइट हाउस के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच बैठक स्थानीय समय के मुताबिक साढ़े ग्यारह बजे होने वाली थी। इससे पहले अमेरिका के रक्षा मंत्रालय ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में विस्फोट होने की जानकारी दी थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT