Shahbaz Sharif Will Be The Next PM of Pakistan Raj Express
एशिया

नई सरकार के लिए पाकिस्तान की जनता का खत्म हुआ इंतजार, शहबाज शरीफ होंगे अगले प्रधानमंत्री

Shahbaz Sharif Will Be The Next PM of Pakistan : पकिस्तान में प्रधानमंत्री पद के दो प्रबल उम्मीदवार नवाज शरीफ और बिलावल भुट्टो के नाम वापस लेने से शहबाज शरीफ केलिए रास्ता साफ़।

Author : gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • 8 फरवरी को आम चुनाव के लिए हुए थे मतदान।

  • मरयम नवाज होंगी पाकिस्तान के पंजाब की मुख्यमंत्री।

इस्लामाबाद। नई सरकार के लिए पाकिस्तान की जनता का इंतजार अब खत्म होने को है। पाकिस्तान की नई सरकार की बागडोर एक बार फिर शहबाज शरीफ के हाथ में आने वाली है। नवाज शरीफ ने खुद शहबाज शरीफ के नाम का प्रस्ताव रखा था। 8 फरवरी को आम चुनाव के लिए मतदान हुए थे जिसके परिणाम त्रिशंकु थे। कई प्रत्याशी स्वतंत्र लड़े थे। जीतने वाले उम्मीदवारों में सबसे अधिक स्वतंत्र उम्मीदवार थे। ये सभी इमरान खान के समर्थक बताये जा रहे थे हालांकि, अब इनमें से कई लोग नई सरकार को समर्थन देने PMLN ज्वाइन कर रहे हैं।

पकिस्तान में प्रधानमंत्री पद के दो प्रबल उम्मीदवार नवाज शरीफ और बिलावल भुट्टो के नाम वापस लेने से शहबाज शरीफ केलिए रास्ता साफ़ हो गया है। बिलावल भुट्टो ने सरकार को समर्थन तो दिया है लेकिन कोई भी मंत्री पद स्वीकार करने से मना कर दिया है। कई इमरान समर्थक चुनाव में धांधली का आरोप लगते हुए विरोध कर रहे हैं लेकिन कुछ ने PMLN - PPP गठबंधन को समर्थन दे दिया है। बता दें कि, नवाज शरीफ की बेटी मरयम नवाज पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त की मुख्यमंत्री होंगी।

नवाज शरीफ के पकिस्तान के प्रधानमंत्री पद से नाम वापस लेने पर मरयम नवाज ने कहा, अगर यह मतलब निकाला जा रहा है कि नवाज शरीफ प्रधानमंत्री पद स्वीकार न करके राजनीति से परहेज कर रहे हैं तो इसमें कोई सच्चाई नहीं है। अगले 5 वर्षों में वह न केवल जोरदार राजनीति करेंगे, बल्कि फेडरेशन और पंजाब में अपनी सरकारों को संरक्षण भी देंगे।

मरयम नवाज ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, जो लोग नवाज़ शरीफ़ के स्वभाव के प्रति समर्पित हैं, वे नवाज़ शरीफ़ के सैद्धांतिक रुख को जानते हैं। शाहबाज़ शरीफ़ और मैं उनके सैनिक हैं, उनके आदेशों से बंधे हैं और उनके नेतृत्व और देखरेख में काम करेंगे - अल्लाह हमें सफलता दे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT