तालिबान युद्ध अपराध कर रहा है : सालेह Social Media
एशिया

तालिबान युद्ध अपराध कर रहा है : सालेह

अफगानिस्तान के कार्यवाहक राष्ट्रपति अमारुल्लाह सालेह ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि तालिबान पंजशीर प्रांत के लिए मानवीय सहायता पर रोक लगाकर युद्ध अपराध कर रहा है।

Author : News Agency

काबुल। अफगानिस्तान के कार्यवाहक राष्ट्रपति अमारुल्लाह सालेह ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि तालिबान पंजशीर प्रांत के लिए मानवीय सहायता पर रोक लगाकर युद्ध अपराध कर रहा है। श्री सालेह ने संयुक्त राष्ट्र और विश्व के नेताओं से तालिबान के ' स्पष्ट अपराध और आतंकवादी व्यवहार' का संज्ञान लेने का आग्रह किया। श्री सालेह ने कहा कि तालिबान यहां आने वाले लोगों के बारे में पूरी जानकारी जुटा रहा है, टेलीफोन और बिजली आपूर्ति बंद कर रहा है। तालिबान पूर्व सैन्य कर्मियों का 'खनन सफाई उपकरण' के रूप में इस्तेमाल कर रहा है और क्षेत्र के लिए दवाओं की आपूर्ति नहीं होने दे रहा है।

उन्होंने ट्विटर पर कहा, '' तेईस वर्ष पहले शुरू हुए आपातकालीन अस्पताल में तालिबानों के उपचार पर हमने कभी रोक नहीं लगायी। तालिबान युद्ध अपराध कर रहा हैं और अंतरराष्ट्रीय मानवीय अधिकारों की जरा भी परवाह नहीं करते। हम तालिबान के स्पष्ट अपराध और आतंकवादी व्यवहार की नोटिस लेने का विश्व के नेताओं से आग्रह करते हैं।"

इस बीच, अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने पंजशीर में जारी संघर्ष पर चिंता जाहिर करते हुए दोनों पक्षों से मसलों को हल करने के लिए बातचीत करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, '' पंजशीर में संघर्ष चिंता का विषय है और मैं नहीं समझता कि इसके परिणाम देश और जनता के हित में होंगे। मैं आशा करता हूं कि दोनों पक्ष वर्तमान मसलों को बातचीत से सुलझायेंगे जिससे हमारे परेशान लोग पूर्ण शांति और खुशहाली का आनंद ले सकें।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT