काबुल। तालिबान ने गुरुवार को देश के 102वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान के गठन की घोषणा की। तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुहैद ने अपने ट्विटर एकाउंट पर यह घोषणा की। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, '' देश की ब्रिटिश शासन से आजादी की 102वीं वर्षगांठ के मौके पर इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान की घोषणा की जाती है।"
तालिबान ने रविवार को राजधानी काबुल पर कब्जा कर लिया था, इसके बाद राष्ट्रपति अशरफ गनी काबुल छोड़कर चले गये थे। कट्टरपंथी समूह तालिबान ने घोषणा की है कि वह जल्द ही नई सरकार के गठन की घोषणा करेगा और सरकार शरीयत कानून के अनुसार चलायी जायेगी।
किसी भी देश के साथ व्यापारिक संबंध नहीं बनाने संबंधी अफवाहें गलत : तालिबान
आतंकवादी संगठन तालिबान ने गुरुवार को उन अफवाहों को खारिज कर दिया कि उसकी सरकार किसी देश के साथ व्यापारिक संबंध नहीं चाहती है और कहा कि वह सभी के साथ बेहतर राजनयिक और कारोबारी संबंध चाहता है। तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने एक ट्वीट में कहा कि समूह ने कभी नहीं कहा कि वह किसी देश के साथ व्यापार नहीं करना चाहता है। संगठन ऐसी किसी भी अफवाह को खारिज करता है। उसने कहा, '' इस्लामिक अमीरात सभी देशों के साथ बेहतर राजनयिक और व्यापारिक संबंध चाहता है। हमने किसी भी देश के साथ व्यापार नहीं करने के बारे में नहीं कहा है। इस बारे में जो अफवाहें फैलायी गयी हैं, वे सच नहीं हैं और हम इसे खारिज करते हैं।" मुुजाहिद ने कहा, ''हम ऐसी हर अफवाह को खारिज करते हैं, जो सच नहीं है।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।