बिलावल भुट्टो ने बताया क्यों नहीं बने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री Raj Express
एशिया

Pakistan News : बिलावल भुट्टो ने किया खुलासा, बताया क्यों नहीं बने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री

Pakistan News : बिलावल भुट्टो जरदारी ने घोषणा की कि, राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी आगामी राष्ट्रपति चुनावों के लिए उनकी पार्टी के उम्मीदवार होंगे।

Author : gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • सत्ता साझाकरण के फॉर्मूले पर पार्टियों के बीच चर्चा जारी।

  • चुनावों में हुई धांधली पर संबंधित फोरम से संपर्क करेगी PPP

  • पाकिस्तान की जनता को अब भी नई सरकार का इंतजार।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में आम चुनाव हुए कई समय बीत चुका है। जनता को अब भी नई सरकार का इन्तजार है लेकिन पाकिस्तान की राजनीतिक पार्टियां अब भी सत्ता के साझीकरण के फॉर्मूले पर ही चर्चा कर रहीं हैं। अब तक ऐसे किसी फॉर्मूले पर मुहर नहीं लगी बातचीत का दौर अब भी जारी है इस बीच पीपीपी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने PMLN के साथ सत्ता के साझीकरण के फॉर्मूले का खुलासा जनता के बीच कर दिया हैं। बिलावल भुट्टो ने राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए आसिफ अली जरदारी की उम्मीदवारी की घोषणा करते हुए यह भी बताया कि, क्यों वे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहते।

बिलावल भुट्टो जरदारी ने घोषणा की कि, राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी आगामी राष्ट्रपति चुनावों के लिए उनकी पार्टी के उम्मीदवार होंगे, क्योंकि केवल वह ही देश में आग बुझाकर लोकतंत्र को बचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि हाल के चुनावों में धांधली हुई है और इसके खिलाफ संबंधित फोरम से संपर्क किया जाएगा। हालाँकि, ऐसा कोई कदम नहीं उठाया जाएगा जो समाज को विभाजित करे और लोकतंत्र को नुकसान पहुँचाए।

सुनिश्चित करेंगे कि सरकार लोगों की समस्याओं का समाधान करे :

हाल के चुनावों में उनकी पार्टी को वोट देने के लिए लोगों का आभार व्यक्त करते हुए पीपीपी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि उनकी पार्टी ने केंद्र में कैबिनेट का हिस्सा नहीं बनने का फैसला किया है। इसके बजाय, वे यह सुनिश्चित करेंगे कि सरकार लोगों की समस्याओं का समाधान करे। उन्होंने कहा, ''हमने तय किया है कि चुनाव के बाद जिन पार्टियों ने हमसे संपर्क किया, हम उनके साथ सहयोग करेंगे। हमारा उद्देश्य व्यक्तिगत लाभ नहीं बल्कि लोगों के लाभ के लिए काम करना है।”

दो साल के प्रधानमंत्री पद की पेशकश अस्वीकार :

बिलावल भुट्टो जरदारी ने बताया कि उन्होंने दो साल के प्रधानमंत्री पद की पेशकश करने वाले सत्ता-साझाकरण फॉर्मूले को अस्वीकार कर दिया है। उन्होंने बताया कि, "मुझसे कहा गया था कि उन्हें पहले तीन वर्षों के लिए प्रधानमंत्री बनने दें, और मैं शेष दो वर्षों के लिए प्रधानमंत्री रहूंगा। हालाँकि, मैंने मना कर दिया, क्योंकि मैं ऐसा प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहता था। इसके बजाय, मैं लोगों की आवाज बनकर नेशनल असेंबली में बैठूंगा। मैंने इस्लामाबाद में कुर्सी पाने के लिए चुनाव नहीं लड़ा। मैंने पाकिस्तान के लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए चुनाव लड़ा।"

महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी ऐतिहासिक स्तर पर :

बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि देश और जनता इस समय सबसे कठिन हालात का सामना कर रही है। एक तरफ देश राजनीतिक और आर्थिक संकट से जूझ रहा है तो दूसरी तरफ समाज बंट गया है। देश में महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी भी ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गई है। सभी पार्टियाँ अपने निजी हितों के बजाय लोगों के हित के बारे में सोचें। बाकी राजनेता जो मुझसे उम्र में बड़े हैं वे केवल अपने बारे में सोचते हैं, जो लोकतंत्र और लोगों को नुकसान पहुंचा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT