हाइलाइट्स :
त्रिशंकु परिणाम आने से गठबंधन सरकार की कवायद।
इमरान खान की पार्टी पीटीआई को मिली सर्वाधिक सीटें।
राष्ट्रपति बोले, EVM होती तो संकट से बच जाता पाकिस्तान।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए मतदान हुए अब 3 दिन बीत चुके हैं। अब तक भारत के पड़ोसी देश पकिस्तान की जनता को नई सरकार का इन्तजार है। आतंकवाद और आर्थिक तंगी झेल रहे पाकिस्तान में इस समय स्थिति कुछ ठीक नहीं। त्रिशंकु परिणाम आने से गठबंधन सरकार की कवायद चल रही है। इमरान खान की पार्टी पीटीआई को सर्वाधिक सीटें मिली हैं लेकिन नवाज शरीफ और बिलावल भुट्टो दोनों में गठबंधन की शर्तों पर चर्चा कर सरकार बनाने का प्रयास कर रहे है।
इस बीच पाकिस्तान के राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी ने कहा कि, अगर आज ईवीएम होती तो मेरा प्यारा पाकिस्तान इस संकट से बच जाता। संपूर्ण प्रयास, जिसमें अकेले प्रेसीडेंसी में 50 से अधिक बैठक शामिल थीं, को विफल कर दिया गया। उन्होंने अपने एक्स अकॉउंट से ट्वीट किया कि, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के लिए 'हमारे' लंबे संघर्ष को याद रखें।
पाकिस्तान के राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी ने आगे कहा, 'ईवीएम में कागज के मतपत्र होते थे जिन्हें हाथ से अलग से गिना जा सकता था (जैसा कि आज किया जा रहा है) लेकिन इसमें दबाए गए प्रत्येक वोट बटन का एक साधारण इलेक्ट्रॉनिक कैलकुलेटर/काउंटर भी था। मतदान समाप्ति के पांच मिनट के भीतर प्रत्येक उम्मीदवार का योग उपलब्ध और मुद्रित हो जाएगा।'
दरअसल पाकिस्तान में आम चुनाव के मतदान को 3 दिन बीत चुके हैं अब भी चुनाव आयोग द्वारा परिणाम की घोषणा नहीं किए गए है। पाकिस्तान मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसी करीब 10 सीटों पर चुनाव परिणाम घोषित होना बाकी है। वहीं चुनाव आयोग ने 15 फरवरी को कुछ मतदान केंद्रों पर दोबारा चुनाव कराए जाने की घोषणा की है। इससे पाकिस्तान में आर्थिक संकट के बाद अब राजनीतिक संकट आता नजर आ रहा है।
पाकिस्तान में राजनीतिक संकट
चुनाव चिन्ह को प्रतिबंधित करने के बाद भी इमरान खान की पार्टी पीटीआई के सर्वाधिक उम्मीदवार विजयी हुए हैं। नंबर दो पर नवाज शरीफ की पार्टी है वहीं नंबर 3 पर बिलावल भुट्टो। इमरान खान समर्थित कुछ उम्मीदवार निर्दलीय चुनाव में उतरे थे। ऐसे में पीटीआई ने मांग की है कि, सरकार बनाने के लिए उसे आमंत्रित किया जाए। राष्ट्रपति ने अब तक किसी पार्टी को आमंत्रित नहीं किया है। यह देखने लायक होगा की क्या पाकिस्तान अपने ऊपर मंडरा रहे राजनीतिक संकट से खुद को बचा पाता है या आर्थिक संकट के साथ पाकिस्तान की आवाम को राजनीतिक संकट भी झेलना होगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।