इस्लामाबाद। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने गुरुवार को पाकिस्तान के पूर्व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अहद चीमा को प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का सलाहकार नियुक्त किया। आशियाना-ए-इकबाल आवास योजना के संबंध में 2018 के आम चुनाव से पहले राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने पंजाब में पहली हाई प्रोफाइल गिरफ्तारी श्री चीमा की थी। बाद में, एलडीए सिटी घोटाले और उनके खिलाफ ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति रखने के मामले में जांच शुरू की गई थी। श्री चीमा की तीनों मामलों में पिछले साल अप्रैल में जमानत मंजूर की गयी थी।
कैबिनेट डिवीजन द्वारा गुरुवार को जारी एक अधिसूचना में कहा गया,'' इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ पाकिस्तान के संविधान के अनुच्छेद 19 के खंड (1) द्वारा प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए, राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री की सलाह पर, श्री अहद चीमा को स्थापना पर प्रधानमंत्री के सलाहकार के रूप में तत्काल प्रभाव से नियुक्त करने का आदेश जारी किया है। उन्हें संघीय मंत्री का दर्जा प्राप्त होगा।"
श्री चीमा ने अपने नियोक्ता, पाकिस्तान सरकार के प्रति अविश्वास व्यक्त करते हुए सिविल सेवा में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इससे पहले उन्हें वर्ष 2018 के आम चुनाव से पहले राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) के नेतृत्व में राजनीति से प्रेरित अभियान में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था। श्री चीमा ने 38 महीने (फरवरी 2018 से अप्रैल 2021) जेल में विभिन्न एनएबी मामलों में एक विचाराधीन कैदी के रूप में बिताया था। चार जून को, प्रधानमंत्री कार्यालय ने श्री चीमा का सेवा से इस्तीफा/सेवानिवृत्ति अर्जी स्वीकार कर ली।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।