नेपाल के अटार्नी जनरल रमेश बादल का इस्तीफा Syed Dabeer Hussain - RE
एशिया

नेपाल के अटार्नी जनरल रमेश बादल का इस्तीफा

नेपाल के मुख्य विपक्षी नेता नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेरबहादुर देउबा के मंगलवार को देश के नये प्रधानमंत्री नियुक्त होने के बाद अटार्नी जनरल रमेश बादल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

Author : News Agency

काठमांडू। नेपाल के मुख्य विपक्षी नेता नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेरबहादुर देउबा (Sher Bahadur Deuba) के मंगलवार को देश के नये प्रधानमंत्री नियुक्त होने के बाद अटार्नी जनरल रमेश बादल (Attorney General Ramesh Badal) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। श्री रमेश बादल (Ramesh Badal) ने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली (KP Sharma Oli) के मार्फत राष्ट्रीय विद्यादेवी भंडारी (Bidhya Devi Bhandari) को अपना इस्तीफा सौंपा।

श्री रमेश बादल (Ramesh Badal) को नेपाल (Nepal) के संविधान के अनुच्छेद 157(20) के तहत प्रधानमंत्री की सिफारिश पर अटार्नी जनरल नियुक्त किया गया था। उन्होंने नेपाल सरकार और अन्य अधिकारियों के कानूनी सलाहकार के रूप में संसद की बहाली के विरोध में तर्क दिया था , हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को संसद को बहाल किये जाने का अंतरिम आदेश जारी किया था।

उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ ने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की सिफारिश पर संसद को भंग करने संबंधी राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी का निर्णय कल खारिज कर दिया था। मुख्य न्यायाधीश चोलेंद्र शमशेर राणा की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संवैधानिक पीठ ने संसद भंग करने के निर्णय यह कहते हुए खारिज कर दिया कि प्रधानमंत्री की सिफारिश पर राष्ट्रपति द्वारा संसद भंग करना असंवैधानिक है। संवैधानिक पीठ ने श्री देउबा के दावे को वैध ठहराते हुए दो दिनों के भीतर उन्हें प्रधानमंत्री नियुक्त करने के साथ ही संसद की बहाली और सात दिनों के भीतर सत्र शुरू करने के आदेश दिये थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT