बाइडेन से अफगान फंड पर आदेश वापस लेने करजई का आग्रह Syed Dabeer Hussain - RE
एशिया

बाइडेन से अफगान फंड पर आदेश वापस लेने करजई का आग्रह

अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने रविवार को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से अफगानिस्तान फंड पर उनके फैसले को वापस लेने का आग्रह किया।

News Agency

काबुल। अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने रविवार को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से अफगानिस्तान फंड पर उनके फैसले को वापस लेने का आग्रह किया। टोलो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार श्री करजई ने राजधानी काबुल में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह फंड किसी सरकार का नहीं, बल्कि अफगान लोगों का है और इसे अफगानिस्तान के केंद्रीय बैंक को लौटा दिया जाना चाहिए। श्री करजई की यह प्रतिक्रिया श्री बाइडेन द्वारा अफगानिस्तान में जारी संकट और आर्थिक स्थिति से निपटने के लिए शुक्रवार को आदेश जारी किये जाने के बाद सामने आई है।

व्हाइट हाउस के मुताबिक अमेरिका ने लगभग सात अरब डॉलर के अफगान फंड को दो हिस्सों में बांटने का फैसला किया है जिसमें आधा हिस्सा अफगानिस्तान में मानवीय सहायता के लिए दिया जाएगा तथा शेष फंड 9/11 हमलों के पीड़तिों को मुआवजे देने में इस्तेमाल किया जायेगा।

श्री करजई ने कहा कि अमेरिका की तरह अफगानिस्तान के लोग भी आतंकवाद के शिकार हैं। अफगान लोगों का पैसा 9/11 हमले के पीड़तिों को नहीं दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि ओसामा बिन लादेन को अफगानियों ने अफगानिस्तान नहीं लाया था, बल्कि वह विदेशियों द्वारा लाया गया था। उन्होंने जोर दिया कि ओसामा पाकिस्तान से अफगानिस्तान आया था तथा लौट भी गया था और वहीं मारा गया, लेकिन उसके कृत्यों की कीमत अफगानिस्तान के लोग चुका रहे हैं।

श्री करजई ने यह भी कहा कि यदि रोके गए अमेरिकी फंड को जारी किया जाता है, तो तालिबान को इसे खर्च नहीं करना चाहिए क्योंकि यह दैनिक खर्चों के लिए नहीं है , बल्कि इसे संरक्षित कर भविष्य की पीढिय़ों के लिए बचा कर रखना चाहिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT