इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि पाकिस्तान में 'अमेरिकी-विरोध' बढ़ रहा है क्योंकि अब यह सभी जानते हैं कि उन्हें प्रधानमंत्री के पद से हटाने की साजिश किसने रची थी। सीएनएन को दिए गए एक साक्षात्कार में श्री खान ने कहा, ''अप्रैल के महीने में उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाकर उन्हें प्रधानमंत्री के पद से हटा दिया गया। वह बार-बार यह दावा करते रहे कि दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के अमेरिकी ब्यूरो के सहायक सचिव डोनाल्ड लू ने वॉशिंगटन में पाकिस्तान के राजदूत से मुलाकात की और उनसे कहा कि उन्हें संसद द्वारा बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए।"
क्रिकेटर से राजनेता बने श्री खान ने कहा श्री डोनाल्ड ने धमकी दी कि जब तक श्री खान को सत्ता से बेदखल नहीं किया जाता है, तब तक पाकिस्तान को परिणाम भुगतने होंगे। जब उनसे उनके किए जा रहे इन दावों के सबूतों के बारे में पूछा गया, तो जवाब में पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि लोगों को दोनों पक्षों के बीच हुई मुलाकात के बारे में पता है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी राजदूत की ओर से भेजे गए एक सीक्रेट लेटर में इस बैठक का जिक्र था, जिसे पाकिस्तान की कैबिनेट को भेज दिया गया था। उल्लेखनीय है कि इमरान खान पहले पाकिस्तान की सेना और वर्तमान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नेतृत्व में विपक्ष पर अमेरिका के साथ साजिश रचने का आरोप भी लगा चुके हैं। उन्होंने मीडिया को बताया कि देश की जनता में इस वक्त गुस्सा और 'अमेरिका विरोधी' भावना है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।