इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) में कोरोना वायरस महामारी (Corona Virus Pandemic) के संक्रमण से 80 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 25,003 तक पहुंच गया। नेशनल कमांड और ऑपरेशन सेंटर (एनसीओसी) ने सोमवार को यह रिपोर्ट दी। देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) की चौथी लहर के बीच कोरोना (Corona) संक्रमण के 3,772 नए मामलों की पुष्टि हुई है । देश में संक्रमण दर सात फीसदी से अधिक हो गयी है। एनसीओसी विभाग जो महामारी (Pandemic) के खिलाफ देश के अभियान का नेतृत्व कर रहा है, ने ताजा आंकड़े अपने डैशबार्ड पर दिखाए हैं।
नेशनल कमांड और ऑपरेशन सेंटर (एनसीओसी) (NCOC) ने कहा कि नए मामलों के सामने आने से देश भर में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11,27,584 हो गई है। पाकिस्तान (Pakistan) का दक्षिणी प्रांत सिंध (Sindh) कोरोना (Corona) से सबसे बुरी तरह से प्रभावित हुआ है जहां कोरोना (Corona) संक्रमण के 4,20,955 मामले हैं, इसके बाद पंजाब (Punjab) प्रांत में संक्रमितों की संख्या 3,80,844 है।
पाकिस्तान (Pakistan) में वर्तमान में कोरोना (Corona) सक्रिय मामलों की संख्या 89,919 है जबकि 10,12,662 लोग कोरोना (Corona) मुक्त हो चुके हैं। एनसीओसी (NCOC) ने कहा कि देश में टीकाकरण (Vaccination) अभियान में पिछले 24 घंटों में 9,15,856 डोज लगायी गयी है। स्वास्थ्य विभाग के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक देश में 3,70,43,561 लोगों को पहला टीका और 1,34,34,605 लोगों को दोनों टीके लग चुके हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।