ब्राजील में लॉकडाउन के नियमों में ढील देने की घोषणा Social Media
दुनिया

ब्राजील में लॉकडाउन के नियमों में ढील देने की घोषणा

ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो ने लॉकडाउन के नियमों में ढील देते हुए जिम, ब्यूटी पार्लर और नाई की दुकानों को खोलने की छूट दे दी है।

Author : राज एक्सप्रेस

राजएक्सप्रेस। ब्राजील वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहा है और इसके संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन लागू है। ब्राजील के राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से सोमवार को एक आदेश जारी कर इस बात की घोषणा की गयी। इसके अलावा कई निर्माण कार्यों और औद्योगिक गतिविधियों में भी काम करने की इजाजत दे दी गयी है। आदेश के मुताबिक काम के दौरान सभी को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आवश्यक दिशा-निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा।

ब्राजील में अब तक लॉकडाउन के नियमों में से 57 गतिविधियों को छूट दे दी गयी है। राष्ट्रपति बोलसोनारो लगातार कोरोना वायरस को एक सामान्य फ्लू बताते आए हैं जिसके कारण उन्हें कड़ी आलोचना का सामना भी करना पड़ा है। वह अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ मार्च में अमेरिका गए थे जिसके बाद उनके प्रतिनिधिमंडल में से 20 सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए थे।

ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट ने देश के विभिन्न प्रांतों के गवर्नरों और स्थानीय प्रशासन को अधिक स्वायत्तता प्रदान करते हुए अपने-अपने प्रांत में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने की स्वतंत्रता दी थी। कोर्ट ने कहा था कि संघीय सरकार इसमें हस्तक्षेप नहीं कर सकती।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक ब्राजील में कोरोना वायरस संक्रमण के 169143 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि इस महामारी से 11625 लोगों की मौत हो चुकी है।

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया हैं। अतः इस आर्टिकल अथवा समाचार में प्रकाशित हुए तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT