हाइलाइट्स
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन अमेरिका जय श्री राम के नारों से गूंजा।
टाइम्स स्क्वायर समेत कई जगहों पर प्राण प्रतिष्ठा का हुआ Live टेलीकास्ट।
लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान बजाई गई रामधुन।
Ram Mandir Pran Pratistha Ceremony Live Streaming : अयोध्या में आयोजित राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की लाइव स्ट्रीमिंग देश के हर कोने में हो रही है। इसी कड़ी में सोमवार को आयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर अमेरिका के टाइम्स स्क्वायर पर प्राण प्रतिष्ठा का लाइव टेलीकास्ट किया है। इस दौरान जय श्री राम के नारे के साथ राम धुन से टाइम्स स्क्वायर गुंजायमान हो उठा।
जानकारी के मुताबिक न्यूयॉर्क के मैनहट्टन में जगह-जगह बड़ी क्रीन लगाई और राम मंदिर उद्घाटन का लाइव टेलीकास्ट दिखाया। गौरतलब है कि, अमेरिका में हिंदुस्तानियों की बड़ी आबादी रहती है। अमेरिका ही नहीं नेपाल, कनाडा समेत दुनिया के अन्य देश, जहां बड़ी संख्या में भारतीयों की आबादी है, वहां राम मंदिर कार्यक्रम का टेलीकास्ट दिखाया जाएगा।
अमेरिका के टेक्सास में ‘श्री सीता राम फाउंडेशन' के कपिल शर्मा ने कहा कि 500 वर्षों के इंतजार के बाद अयोध्या धाम में भगवान राम के मंदिर का निर्माण दुनिया भर के हिंदुओं के लिए आस्था और उत्सव का एक महत्वपूर्ण दिन है। श्री सीता राम फाउंडेशन ने ह्यूस्टन में अपने मंदिर में श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया है। उन्होंने कहा कि उत्सव की शुरुआत सुंदरकांड से होगी, जिसके बाद नृत्य, गायन और संगीत के सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इसके बाद हवन और भगवान राम का पट्टाभिषेक होगा, जिसका समापन भगवान राम की शोभा यात्रा और प्रसाद वितरण के साथ होगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।