America Air Strikes Raj Express
अमेरिका

America Air Strikes : अमेरिका - ईरान के बीच तनाव, 85 ठिकानों पर हमले को ईरान ने बताया 'सम्प्रभुता का उल्लंघन'

America Air Strikes : हमले के बाद पहले से ही तनाव में चल रहे ईरान - अमेरिकी संबंध और तनावपूर्ण हो सकते हैं।

Author : gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • अमेरिका द्वारा एयर स्ट्राइक में मारे गए 18 आतंकी।

  • अमेरिकी राष्ट्रपति का ने कहा, हम संघर्ष नहीं चाहते।

  • जॉर्डन में हुए हमले का अमेरिका ने लिया बदला।

अमेरिका। संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड (IRGC) समर्थित समूहों के 85 से अधिक ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है। इस हमले में 18 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। अमेरिका द्वारा की गई यह एयर स्ट्राइक जॉर्डन में हुए उस हवाई हमले का जवाब है जिसमें अमेरिकी सेना के 3 जवान मारे गए थे। इस एयर स्ट्राइक के बाद पहले से ही तनाव पूर्ण क्षेत्र में और अधिक तनाव बढ़ सकता है। ईरान ने इस एयर स्ट्राइक को सम्प्रभुता का उल्लंघन बताया है।

अमेरिका ने ईरान ही नहीं सीरिया में भी यह एयर स्ट्राइक की है। इस हमले के बाद पहले से ही तनाव में चल रहे ईरान - अमेरिकी संबंध और तनावपूर्ण हो सकते हैं। ईराकी सेना के कमांडर इन चीफ ने इस मामले में कहा कि, ये हमले ऐसे समय में हुए हैं जब इराक "क्षेत्र में स्थिरता सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहा है"।

ईरान सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि, 'ये हमले इराकी संप्रभुता का उल्लंघन है। यह स्ट्राइक इराकी सरकार के प्रयासों को कमजोर करने और क्षेत्र की शांति भंग करने के लिए एक खतरा है। ऐसे हमले इराक और क्षेत्र को अवांछनीय परिणामों की ओर धकेल देगा, जिसके परिणाम इराक और क्षेत्र में सुरक्षा और स्थिरता के लिए गंभीर होंगे।'

एयर स्ट्राइक के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा, 'आज (शुक्रवार), मेरे निर्देश पर, अमेरिकी सैन्य बलों ने इराक और सीरिया में उन ठिकानों पर हमला किया जिनका उपयोग आईआरजीसी और संबद्ध मिलिशिया अमेरिकी बलों पर हमला करने के लिए करते हैं। हम मध्य पूर्व या दुनिया में कहीं भी संघर्ष नहीं चाहते हैं, लेकिन उन सभी को जो हमें नुकसान पहुंचाना चाहते हैं हम जवाब देंगे।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT