अरुणाचल की जगहों पर चीन की हिमाकत पर भड़का अमेरिका  Social Media
दुनिया

अरुणाचल की जगहों पर चीन की हिमाकत पर भड़का अमेरिका, जानें क्‍या कहा...

चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश में 11 जगहों के नाम बदलने पर अमेरिका की ओर से अपनी प्रतिक्रिया जारी करते हुए कड़ा विरोध जा‍हिर कर यह बात कहीं...

Priyanka Sahu

अमेरिका। चीन ने अरुणाचल प्रदेश से जुड़ी 11 जगहों का नाम बदलने की हिमाकत की है, जिससे सिर्फ भारत देश ही नहीं बल्कि चीन की इस हरकत पर अमेरिका भी आग बबूला हुआ और तीखी आलोचना की है।

विरोध जताते हुए अमेरिका ने दी यह प्रतिक्रिया :

दरअसल, चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश में 11 जगहों के नाम बदलने पर अमेरिका की ओर से अपनी प्रतिक्रिया जारी करते हुए विरोध जा‍हिर किया गया है। इस दौरान अमेरिका ने चीन की आलोचना करते हुए कहा कि, ''वह अरुणाचल प्रदेश को भारत के अभिन्न अंग के रूप में मान्यता देता है और क्षेत्रीय दावों के तहत स्थानीय इलाकों का नामकरण और उस पर दावा करने की कोशिशों का अमेरिका विरोध करता है।''

यह भारतीय क्षेत्र पर चीनी दावे का एक और प्रयास है। जैसा कि आप जानते हैं, अमेरिका ने लंबे समय से उस क्षेत्र को मान्यता दी है और हम इलाकों का नाम बदलकर क्षेत्र पर अपने दावे करने के किसी भी एकतरफा प्रयास का कड़ा विरोध करते हैं।
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव काराइन जीन-पियरे

बता दें कि, चीन ने यह यह तीसरी बार कोशिश की है। इस दौरान अरुणाचल प्रदेश के 11 जगहों के मानकीकृत नाम जारी किए, लिस्ट के साथ मैप भी जारी किया गया है। प्रदेश की जिन जगहों के नाम बदलने या 'मान्यता' देने का निर्णय लिया, उसमें अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर के पास की एक जगह भी शामिल है। चीन ने अपने नक्शे में अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों को दक्षिणी तिब्बती क्षेत्र के अंदर दिखाया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, चीन कैबिनेट द्वारा अरुणाचल प्रदेश में 11 स्थानों दो आवासीय क्षेत्रों, पांच पर्वत चोटियों, दो नदियों और दो अन्य क्षेत्रों समेत सटीक सबऑर्डिनेट दिए और नामों को चीनी अक्षरों, तिब्बती और पिनयिन भाषाओं में लिखे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT