America California Forest Fire Social Media
दुनिया

अमेरिका: कैलिफोर्निया के जंगलों में फैली आग से प्रभावित हुआ काफी इलाका

अमेरिका: कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भयानक आग से आसपास का पूरा इलाका घबराया हुआ है। जंगलों में यह आग इतनी तेजी से फैली कि, चारों तरफ आग ही आग नजर आ रही है। आसपास के इलाकों में डर बढ़ता जा रहा है।

Author : Kavita Singh Rathore

कैलिफोर्निया। अमेजन के जंगल में लगी आग की तस्वीरें अभी लोगों के मन से उतरी भी नहीं थी और ऐसी ही आग फिर से उत्तरी कैलिफोर्निया के जंगलों में लग गई है। आग लगने के कुछ ही समय में इस आग ने विकराल रूप ले लिया है और शुक्रवार तक तो आग ने आसपास के काफी बड़े क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया। बताते चलें, कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी यह आग राज्य के इतिहास में दावानल की सबसे बड़ी घटनाओं में शुमार है।

आग लगने का कारण :

अमेरिका के कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भयानक आग से आसपास का पूरा इलाका घबराया हुआ है। खबरों के अनुसार, जंगल में यह आग कैलिफोर्निया के आस-पास बीते 72 घंटे में 11 हजार बार बिजली गिरने के चलते लगी है। यह आग इतनी तेजी से फैलती गई कि, इस आग चपेट में एक एक करके आसपास के लगभग 367 क्षेत्र आ गये। इनमें से भी 23 क्षेत्र बहुत बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। इस आग के चलते क्षेत्र के आसपास के लोग अपना घर छोड़ने पर मजबूर हो गए हैं।

आग की चपेट में आने से 5 लोगों की मौत :

कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भयानक आग से यहां ला लगभग 2,020 वर्ग किलोमीटर (780 वर्ग मील) इलाका आग से बुरी तरह झुलस गया है। आग की लपटों में 500 से अधिक संरचनाएं नष्ट हो गई हैं। हालांकि, भीषण आह में अब तक पांच लोगों की मृत्यु होने की पुष्टि हुई है। पूरे इलाके से लगभग 1,40,000 से भी अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पहुंचाने के आदेश जारी कर दिए गए है। खबरों के अनुसार, आग बुझाने का कार्य कर रहे फायर ब्रिगेड विभाग के कर्मचारियों की संख्या बढ़ाकर एक हजार से ज्यादा कर दी गई है।’

आग से सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र :

कैलिफोर्निया के जंगलों में यह आग इतनी तेजी से फैली कि, चारों तरफ आग ही नजर आ रही है। आसपास इलाकों में डर बढ़ता जा रहा है। इस आग में 50 घर जलकर खाक हो चुके हैं। हजारों लोगों को घर छोड़ना पड़ा है। पूरे इलाके के आसपास के क्षेत्रों में इमरजेंसी का ऐलान कर दिया गया है। फायर ब्रिगेड की टीमें हैलीकॉप्टरों और हवाई टैंकरों से लगातार 12,000 से अधिक अग्निशामक पूरे कैलिफोर्निया में आग बुझाने का काम रही है। जंगल की आग को बुझाने का काम जारी है। इस आग की चपेट में आने से उत्तरी कैलिफोर्निया का वैकाविल इलाका सबसे ज्यादा इलाका आग की चपेट में आने से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT