जेलेंस्की की जैकेट 90 हजार पाउंड में हुई नीलाम Social Media
यूरोप

जेलेंस्की की जैकेट 90 हजार पाउंड में हुई नीलाम

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की द्वारा पहनी गयी और हस्ताक्षरित एक ऊनी जैकेट लंदन में यूक्रेन के लिए पैसे जुटाने की एक मुहिम (फंडरेजर) में 90 हजार पाउंड (1,11,000 डॉलर) में नीलाम हुई।

News Agency

लंदन। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की द्वारा पहनी गयी और हस्ताक्षरित एक ऊनी जैकेट लंदन में यूक्रेन के लिए पैसे जुटाने की एक मुहिम (फंडरेजर) में 90 हजार पाउंड (1,11,000 डॉलर) में नीलाम हुई।

ब्रिटेन स्थित यूक्रेनी दूतावास ने ट्विटर पर पोस्ट किये गये एक वीडियो में कहा, "आज, पूरा विश्व साधारण ऊनी जैकेट पहने हुए एक आदमी की ओर देख रहा है और अब यहां व्यक्तिगत रूप से राष्ट्रपति जेलेंस्की द्वारा हस्ताक्षरित यह प्रतिष्ठित वस्तु रखी गयी है।"

दूतावास ने कहा कि पांच मई को आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य (यूक्रेनी) बहादुरी की कहानियों को बताना था जो युद्ध के दौरान सामने आये। साथ ही इस बहादुरी का समर्थन करने के लिए धन जुटाना भी इस कार्यक्रम का मकसद था।

सीएनएन के अनुसार, लंदन की टेट मॉडर्न आर्ट गैलरी में यूक्रेनी दूतावास ने 'ब्रेव यूक्रेन' फंडरेजर का आयोजन किया था, जिसमें बिक्री के लिए रखी गयी चीजों में यूक्रेन की प्रथम महिला ओलेना जेलेंस्का द्वारा दान किये गये खिलौने और दिवंगत फोटोग्राफर मैक्स लेविन की तस्वीरों के साथ श्री जेलेंस्की की जैकेट भी शामिल थी।

यूक्रेन के लिए 10 लाख डॉलर से अधिक की रकम जुटायी गयी। दूतावास ने एक ट्वीट में कहा, "अधिकांश धनराशि का उपयोग पश्चिम यूक्रेनी विशेष बाल चिकित्सा केंद्र के उन्नयन के लिए किया जाएगा।"

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा, "मेरे मित्र वोलोदिमीर जेलेंस्की के बारे में बोलना कितना सम्मानजनक है, जो वास्तव में आधुनिक समय के सबसे विश्वसनीय नेताओं में से एक हैं।"

सीएनएन ने बताया कि श्री जॉनसन ने श्री जेलेंस्की की ऊनी जैकेट के लिए 50 हजार पाउंड या लगभग 61 हजार डॉलर की शुरुआती बोली पर और अधिक बोली' लगाने का आह्वान किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT