ओमान। इन दिनों विदेशों में प्रकृति की भीषण त्रासदी 'भूकंप' से भीषण तबाही मची हुई है, लगातार भूकंप से धरती के दहल रही है। दरअसल, तुर्किए, सीरिया के बाद ओमान में भूकंप आने की खबर सामने आई है। इस दौरान नागरिकों ने भूकंप के झटके महुसूस किए है।
ओमान के बंदरगाह शहर डुक्म के पास आया भूकंप :
बताया गया है कि, ओमान के बंदरगाह शहर डुक्म के पास आज रविवार को सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए है और इस दौरान भूकंप की तीव्रता 4.1 दर्ज हुई है। मिली जानकारी के अनुसार ,ओमान के डुक्म में भूकंप के झटके नागरिकों ने महसूस किए, लेकिन भूकंप की इस घटना से किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। सुल्तान कबूस विश्वविद्यालय में भूकंप निगरानी केंद्र (EMC) ने भूकंप के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, ''भूकंप डुक्म के करीब आया, जो अरब सागर पर पड़ता है और स्थानीय समयानुसार सुबह 7:55 बजे पता चला। क्षेत्र में झटकों की तीव्रता हल्की थी और किसी भी तरह के नुकसान का कोई खतरा नहीं है।''
तो वहीं, इससे पहले न्यूजीलैंड के लोअर हट से 78 किमी उत्तर पश्चिम में रिक्टर पैमाने पर 6.1 तीव्रता का भूकंप आया था। इस दौरान भूकंप का केंद्र पारापारामू से करीब 50 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में 76 किलोमीटर की गहराई में था।
बता दें कि, इससे पहले तुर्किए और सीरिया में तुर्किए और सीरिया में प्रकृति की भीषण त्रासदी 'भूकंप' ने मचकर हाहाकार मचाया, जिससे तुर्किए में 46 हजार से अधिक लोग अपनी जान गंवा बैठे है। तो वहीं, सीरिया में अकेले भूकंप के कारण 5,800 से अधिक लोगों की मौत और हजारों की संख्या में लोग बेघर हुए हैं। इस दौरान सीरिया के अलेप्पो शहर में भी हालात काफी खराब हैं। सीरिया में भूकंप की इस कदर तबाही मची की हर तरफ शव और मलबे के ढेर बिखरे देखे जा सकते है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।