14 साल के लड़के को एलन मस्क की कंपनी ने दी जॉब SyedDabeer Hussain - RE
दुनिया

14 साल के लड़के को एलन मस्क की कंपनी ने दी जॉब, अगले हफ्ते पूरी हो जाएगी ग्रेजुएशन

जल्द ही कैरन का नाम स्पेसएक्स में सबसे कम उम्र के सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर लिया जाएगा। चलिए जानते हैं कैरन काजी कौन है?

Vishwabandhu Pandey

राज एक्सप्रेस। जहां एक तरफ 14 साल की उम्र में बच्चे खेलने कूदने और मस्ती करने में अपना ज्यादातर समय बिताते हैं। तो वहीं आज हम आपको एक ऐसे लड़के के बारे में बता रहे हैं जो महज 14 साल की उम्र में अपना ग्रेजुएशन पूरा करने वाला है। अपनी काबिलियत के बलबूते ही उसे दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स में नौकरी भी मिल चुकी है। इस लड़के का नाम कैरन काजी है जिसने 14 साल की उम्र में ही यह कारनामा कर दिखाया है। जल्द ही कैरन का नाम स्पेसएक्स में सबसे कम उम्र के सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर लिया जाएगा। चलिए जानते हैं कैरन काजी कौन है? और इस मामले में कैरन का क्या कहना है?

कौन है कैरन काजी?

कैरन एक अपार्टमेंट में अपनी माँ के साथ रहता है। लेकिन जल्द ही वह स्पेसएक्स में काम शुरू करने के लिए वाशिंगटन शिफ्ट होने की तैयारी कर रहा है। कैरन के घरवालों का कहना है कि बचपन से ही कैरन का IQ दूसरे बच्चों के मुकाबले काफी अच्छा रहा है। इसके साथ ही कैरन इमोशनली भी इंटेलीजेंट है। कैरन ने महज 9 साल की उम्र में ही लास पोसीटास कम्युनिटी कॉलेज में एडमिशन ले लिया था। जिसके बाद उसे 11 साल की उम्र में यूनिवर्सिटी भेजा गया था।

क्या है कैरन का कहना?

स्पेसएक्स में नौकरी को लेकर अपना नाम सामना आया तो कैरन ने खुद के लिंकडिन पर इसे लेकर एक पोस्ट भी किया है। इस पोस्ट में कैरन ने लिखा है कि इस सफर की शुरुआत 9 साल की उम्र में ही हो गई थी। सबसे पहले कैरन ने मैथ्स सब्जेक्ट के साथ कॉलेज में एडमिशन लिया। इसके कुछ समय बाद कैरन की मुलाकात लामा नाचमैन के साथ हुई और अब कैरन को AI के बारे में जानने का मौका मिला। कैरन का कहना है कि इंजीनियरिंग उसके लिए एक मिशन है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT