राज एक्सप्रेस। उत्तराखंड के जोशीमठ में पिछले कुछ समय से लोग अपने घर छोड़कर रिश्तेदारों के यहां रह रहे हैं और जो लोग ऐसा नहीं कर पा रहे हैं, वो अपने घरों के बाहर जमीन पर सोने को मजबूर हैं। वहां के लोगों में राज्य सरकार के प्रति गुस्सा इतना ज्यादा है कि वहां के आम नागरिकों ने बद्रीनाथ राजमार्ग जाम कर दिया और शाम को जलती मशालों के साथ जुलूस निकालते नजर आए।
यही नहीं, राज्य सरकार को आपदा प्रबंधन बलों से किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहने को कहना पड़ा है। पूरे प्रशासन से लेकर सरकार की ओर से ये क़दम इसलिए उठाए जा रहे हैं, क्योंकि जोशीमठ शहर के जमीन में समाने का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। जोशीमठ शहर के कई घरों की दीवारों और इमारतों में दरारें लगातार मोटी होती जा रही हैं और ऐसा पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रहा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।