राज एक्सप्रेस। भारत और रूस के बीच एक अनूठा संबंध है, जो दूसरें देशों द्वारा पूरी तरह से तय नहीं किया जा सकता,और न ही होना चाहिए। भारत और रूस के राजनयिक संबंध समय की कसौटी पर खरे उतरे हैं और आर्थिक रूप से सहजीवी हैं। संबंध दोनों देशों को लाभ प्रदान करते हैं और भारत अपने पुराने मित्र से संबंध कभी नहीं तोड़ेगा जो भारत के लोगों के साथ खड़ा रहा है। पश्चिमी दुनिया और विशेष रूप से उनके मीडिया को भारत-रूस द्विपक्षीय संबंधों की बारीकियों को समझने की जरूरत है, जो सहयोग पर पनपता है न कि साजिशों पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।