चीन में हो रहा हिंसक प्रदर्शन Syed Dabeer Hussain - RE
वीडियो

कोरोना का कहर : चीन में हो रहा हिंसक प्रदर्शन | China Protests | China Lockdown

चीन में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। देश में पिछले 24 घंटों में 40 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 3,822 लक्षण वाले थे और 36,525 बिना लक्षण वाले।

राज एक्सप्रेस

चीन में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। देश में पिछले 24 घंटों में 40 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं।इनमें से 3,822 लक्षण वाले थे और 36, 525 बिना लक्षण वाले। राजधानी बीजिंग में ही चार हजार मामले सामने आए हैं।चीन के लोग लॉकडाउन को ज्यादा बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे। कई लोगों ने मौन विरोध भी जताया, जबकि अन्य लोगों ने सार्वजनिक रूप से चीनी शी जिनपिंग को इस्तीफा देने के लिए कहा।

राज एक्सप्रेस। चीन में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। देश में पिछले 24 घंटों में 40 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 3,822 लक्षण वाले थे और 36, 525 बिना लक्षण वाले। राजधानी बीजिंग में ही चार हजार मामले सामने आए हैं। संक्रमितों की संख्या में बढ़ोत्तरी के बाद लॉकडाउन में और सख्ती की जा रही है। लोगों को घरों से निकलने पर पाबंदी लगाई जा रही है, जिससे लोग भड़के हुए नजर आ रहे हैं। सैकड़ों की संख्या में लोग सड़क पर उतर आए हैं।

पिछले पांच दिनों से चीन में कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 6 महीनों में ये आंकड़े अब तक सबसे ज्यादा हैं। चीन के कई शहरों में हालात लॉकडाउन जैसे हो गए हैं। इस बीच, शंघाई के पूर्वी महानगर में जो विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ, वह बीजिंग तक फैल गया, जहां सैकड़ों लोग केंद्रीय शहर में लियांगमाहे नदी के पास एकत्रित हुए।और यह विरोध प्रदर्शन काफी देर तक चला और इस दौरान कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया।

लोगों को डर सताने लगा है कि चीन सरकार की जीरो कोविड नीति की वजह से उन्हें आने वाले दिनों में बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसी डर और गुस्से का असर है कि अब लोग खुलकर सरकार का विरोध करने के लिए सड़कों पर उतर रहे हैं।

लोगों का कहना है कि बस बहुत हो गया वे लॉकडाउन को ज्यादा बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे। कई लोगों ने मौन विरोध भी जताया जबकि अन्य लोगों ने सार्वजनिक रूप से चीनी शी जिनपिंग को इस्तीफा देने के लिए कहा। साथ ही बीजिंग में राजधानी और अन्य शहरों में विरोध प्रदर्शन के चलते प्रतिभागियों ने लंबे समय तक लॉकडाउन और कोविड परीक्षणों को समाप्त करने की मांग की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT