जम्पा और रिचर्डसन निजी कारणों से आईपीएल से हटे वही कमिंस मदद के लिए बढ़े Social Media
खेल

जम्पा और रिचर्डसन निजी कारणों से आईपीएल से हटे वही कमिंस मदद के लिए बढ़े

ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा और केन रिचर्डसन निजी कारणों से आईपीएल 2021 से हट गए हैं। उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सोमवार को यह पुष्टि की। दोनों खिलाड़ी अब शेष टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा और केन रिचर्डसन निजी कारणों से आईपीएल 2021 से हट गए हैं। उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सोमवार को यह पुष्टि की। दोनों खिलाड़ी अब शेष टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने एक बयान जारी कर कहा, एडम जम्पा और केन रिचर्डसन निजी कारणों से वापस ऑस्ट्रेलिया लौट रहे हैं और वे अब शेष सत्र के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।''बेंगलुरु फ्रैंचाइजी ने दोनों खिलाड़ियों को हरसंभव मदद की पेशकश की है।

इन दोनों खिलाड़ियों से पहले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज एंड्र्यू टाई राजस्थान रॉयल्स का शिविर छोड़कर स्वदेश लौट गए थे जबकि भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने परिवार में कोविड की चिंता को देखते हुए दिल्ली कैपिटल्स का बायो बबल छोड़ दिया है। बेंगलुरु की टीम पांच मैचों में चार जीत के बाद तीसरे स्थान पर है। रिचर्डसन आईपीएल 2021 में एक मैच खेले थे जबकि जम्पा किसी मैच में भी एकादश का हिस्सा नहीं बन पाए।

कमिंस ने कोविड 19 के खिलाफ लड़ाई में दिया 50 हजार डॉलर का योगदान :

कोलकाता नाईट राइडर्स के ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने भारत में कोविड -19 के खिलाफ लड़ाई में 50 हजार डॉलर की मदद देने की घोषणा की है। कमिंस ने यह घोषणा करते हुए लिखा,''भारत एक ऐसा देश है जिसे मैं बरसों से बहुत प्यार करता हूं और यहां के लोग बहुत अच्छे दिल वाले और दयालु हैं लेकिन यह जानकर कि इनमें से बहुत लोग इस बार कोरोना से जूझ रहे हैं, ने मुझे बहुत दुखी किया है।" तेज गेंदबाज ने कहा,''इस बात को लेकर भी काफी चर्चा हुई कि क्या आईपीएल को कराना उचित है जबकि कोरोना की दर काफी ज्यादा हो चुकी है। मुझे सलाह दी गयी कि भारत सरकार का यह मानना है कि आईपीएल में खेलना जबकि अधिकांश जनसंख्या लॉकडाउन में है कुछ घंटे खुशी और राहत देता है। एक खिलाड़ी के तौर पर हम ऐसा प्लेटफॉर्म बन गए हैं जो करोड़ों लोगों तक पहुंचता है।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT