राज एक्सप्रेस।भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपनी शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम को तीन विश्वकप की ट्रॉफी दिला चुके युवराज सिंह का जन्म 12 दिसंबर 1981 को चंडीगढ़ में भूतपूर्व क्रिकेट खिलाड़ी योगराज सिंह के घर पर हुआ था। वनडे मैचों में 8 हजार से अधिक रन बनाने वाले युवराज सिंह किसी समय मध्यक्रम में भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हुआ करते थे। अपने करियर के दौरान युवराज सिंह ने कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं, जो आज भी कायम है। आज हम युवराज सिंह के 5 ऐसे ही रिकॉर्ड के बारे में जानेंगे, जिन्हें तोड़ना किसी भी खिलाड़ी के लिए बहुत मुश्किल होगा।
चार वर्ल्डकप में ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ :
युवराज सिंह दुनिया के एकलौते ऐसे खिलाड़ी है, जो चार वर्ल्डकप में ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ का ख़िताब हासिल कर चुके हैं। युवराज सिंह साल 1996 में अंडर 15 वर्ल्डकप, साल 2000 में अंडर 19 वर्ल्डकप, 2007 में टी-20 वर्ल्डकप और साल 2011 में वनडे वर्ल्डकप में ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ रह चुके हैं।
सबसे ज्यादा आईसीसी फाइनल :
युवराज सिंह के नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल खेलने का रिकॉर्ड भी है। युवराज सिंह रिकॉर्ड 7 बार आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल खेल चुके हैं। वह साल 2000, साल 2002 और साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी, साल 2007 और साल 2014 में टी-20 विश्वकप व साल 2003 और साल 2011 में वनडे विश्वकप का फाइनल खेल चुके है।
ICC टूर्नामेंट में ‘मैन ऑफ द मैच’ :
युवराज सिंह ने साल 2000 में हुई चैंपियन ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 80 गेंदों में 84 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसके लिए उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब भी दिया गया था। उस समय युवराज सिंह मात्र 18 वर्ष और 299 दिन के थे। आज भी सबसे कम उम्र में आईसीसी टूर्नामेंट का ‘मैन ऑफ द मैच’ जीतने का रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम है।
एक ओवर में 6 छक्के :
युवराज सिंह ने साल 2007 में हुए टी-20 वर्ल्डकप में इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़ दिए थे। उनका यह रिकॉर्ड आज भी बरकरार है।
12 गेंदों में अर्धशतक :
साल 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले मैच में युवराज सिंह ने महज 12 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। उनके इस रिकॉर्ड तक कोई बल्लेबाज नहीं पहुँच पाया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।