पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच पद से हटे यूनिस खान Social Media
खेल

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच पद से हटे यूनिस खान

पूर्व पाकिस्तान बल्लेबाज यूनिस खान ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच के पद से इस्तीफा दे दिया।

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। पूर्व पाकिस्तान बल्लेबाज यूनिस खान ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच के पद से इस्तीफा दे दिया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मंगलवार को घोषणा करते हुए बताया कि पूर्व क्रिकेटर और पीसीबी ने पारस्परिक रूप से अलग होने के लिए सहमति जताई है। यूनिस को नवंबर 2020 में बल्लेबाजी कोच के रूप में नियुक्त किया गया था और पीसीबी के साथ उनका दो साल का अनुबंध था, जो 2022 में टी-20 विश्व के बाद समाप्त होना था।

अपनी बल्लेबाजी विशेषज्ञता प्रदान करने के लिए पिछले साल इंग्लैंड में पाकिस्तान के साथ रहे यूनिस ने 2020-21 में न्यूजीलैंड के दौरे के साथ अपने आधिकारिक कोचिंग कार्यकाल की शुरुआत की थी, जिसमें उनकी टीम तीन में से दो टी-20 हार गई थी। इसके अलावा टेस्ट सीरीज में हार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का हिस्सा थी।

यूनिस की कोचिंग में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को घरेलू टेस्ट सीरीज 2-0 और टी-20 सीरीज 2-1 से हराई थी, जबकि वनडे में उसने दक्षिण अफ्रीका को 3-1 से मात दी थी। यूनिस की आखिरी श्रृंखला इस साल अप्रैल-मई में जिम्बाब्वे दौरे के रूप में थी, जिसमें पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को टी-20 सीरीज में 2-1 और दोनों टेस्ट मैचों को पारी के अंतर से जीता था।

यूनिस के पद से हटने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने कहा कि काफी चर्चा के बाद यह फैसला लिया गया है। उन्होंने एक बयान में कहा, ''यूनिस खान के कद और अनुभव के एक विशेषज्ञ को खोना दुखद है। कई चर्चाओं के बाद हम दोनों अनिच्छा से, लेकिन परस्पर और सौहार्दपूर्ण रूप से सहमत हुए हैं कि यह अलग-अलग दिशाओं में आगे बढ़ने का समय है। मैं पाकिस्तान की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच के रूप में यूनिस खान को उनके छोटे कार्यकाल के दौरान उत्कृष्ट योगदान के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं और आशा करता हूं कि वह उभरते क्रिकेटरों के साथ अपने विशाल ज्ञान को साझा करके पीसीबी की सहायता के लिए उपलब्ध रहेंगे।"

यूनिस के पद से हटने के बाद पाकिस्तान की टीम अब बिना बल्लेबाजी कोच के इंग्लैंड की यात्रा करेगी। समझा जाता है कि मुख्य कोच मिस्बाह-उल-हक को अतिरिक्त जिम्मेदारियां दी जाएंगी। पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के समापन के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ी 25 जून को तीन वनडे और तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला के लिए ब्रिटेन जाएंगे, जो आठ से 20 जुलाई तक होगी। इंग्लैंड दौरे के बाद पाकिस्तान की टीम कैरिबियाई दौरे पर रवाना होगी, जहां वह 27 जुलाई से 24 अगस्त तक वेस्ट इंडीज के खिलाफ पांच वनडे और दो टेस्ट खेलेगी। पीसीबी के वेस्ट इंडीज दौरे से पहले यूनिस के प्रतिस्थापन के नाम की घोषणा करने की उम्मीद है।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT