अबू धाबी। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने यहां शुक्रवार को आईपीएल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद पर बड़ी जीत के बाद कहा कि जब आप मुंबई जैसी फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हैं तो आपसे हमेशा मैच में अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद की जाती है। वह इसे दबाव नहीं कहेंगे। सभी बातों से ऊपर यहां बात उम्मीदों की है। रोहित ने मैच के बाद कहा, '' बड़े खिलाड़ियों को बाहर बैठाना बहुत मुश्किल था। मैं हमेशा खिलाड़ियों का समर्थन करना चाहता हूं, इसलिए पुरानी टीम के साथ उतरना चाहता था। इस बार हमारा सीजन ऑन और ऑफ रहा है। हमने एक फ्रेंचाइजी के रूप में शानदार प्रदर्शन किया है। इस सेट-अप का हिस्सा बनना शानदार था, हम इस पर बहुत गर्व कर सकते हैं।"
मुंबई के कप्तान ने कहा, '' हमें दिल्ली में खेले जा रहे मैचों में लय मिल रही थी, लेकिन फिर ब्रेक आ गया, जिससे टीम को मदद नहीं मिली। यह टीम की सामूहिक विफलता थी। आज की जीत से बहुत खुश हूं, हमने मैच में अपना सब कुछ दिया, मुझे यकीन है कि यह प्रशंसकों के लिए भी मनोरंजक था। वे हमेशा समर्थित रहे हैं और हमेशा हमारे साथ खड़े रहे हैं। क्वालीफाई न कर पाने से थोड़ा निराश हूं। ईशान किशन बहुत प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। उनके लिए केवल बल्लेबाजी करने के लिए सही स्थिति बहुत महत्वपूर्ण है। आज का मैच उनके लिए एकदम सही मैच था। यही स्थिति उन्हें पसंद है। दूसरे छोर पर रह कर उन्हें खेलते देखना शानदार था।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।