राज एक्सप्रेस। यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) लिस्ट ए क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाले सातवें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं और घरेलू मैदानों पर वे ऐसा करने वाले चौथे भारतीय क्रिकेटर भी बन गए हैं। इस दोहरे शतक के साथ ही जायसवाल का लिस्ट ए करियर का औसत 100 से अधिक का हो गया है। मुंबई के 17 साल के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल लिस्ट ए के वनडे मुकाबलों में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं, जायसवाल ने बुधवार को अलूर के केएससीए (KSCA) क्रिकेट मैदान पर खेले गए मुकाबले में ये कारनामा किया, उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी 2019 में झारखंड के खिलाफ 154 गेंदों में 203 रन बनाकर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया। आपको बता दें कि, विजय हजारे टूर्नामेंट के इतिहास में ये रिकॉर्डतोड़ पारी खेलकर जायसवाल ने ये इतिहास बनाया है, साथ ही इस अद्भुत पारी में उन्होंने 12 छक्के भी लगाए और सर्वाधिक छक्के मारने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।
आपको बताते चलें कि इस टूर्नामेंट के पांच मैचों में यह जायसवाल का तीसरा शतक है। उन्होंने आदित्य तारे के साथ मिलकर 200 रनों की साझेदारी बनाई, जिसमे विकेटकीपर-बल्लेबाज तारे ने 102 गेंदों में 78 रनों की पारी खेली।
युवा बल्लेबाज जायसवाल के दोहरे शतक के साथ ही कप्तान श्रेयस अय्यर ने 14 गेंदों में 31 रन बनाकर मुंबई टीम के 358 के विशाल स्कोर को खड़ा करने में योगदान निभाया।
विपक्षी गेंदबाजी की बात करें तो तेज गेंदबाज वरुण आरोन, बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम और अंडर -19 विश्व कप विजेता सदस्य अनुकूल रॉय ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।
यह विजय हजारे ट्रॉफी 2019 का दूसरा दोहरा शतक है। संजू सैमसन ने गोवा के खिलाफ 12 अक्टूबर को इसी मैदान पर 129 गेंदों पर 212 रन बनाकर लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज़ दोहरा शतक लगाकर बेहतरीन रिकॉर्ड बनाया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।