राज एक्सप्रेस। इस समय भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रलियाई क्रिकेट टीम के बीच लंदन के द ओवल मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। अब तक दो दिन का खेल खत्म हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 469 रन बनाए हैं, जिसके जवाब में भारतीय टीम 151 रन पर 5 विकेट खोकर संघर्ष करती नजर आ रही है। खैर अभी तीन दिन का खेल खेला जाना है और दोनों ही टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का ख़िताब जीतने की पूरी कोशिश कर रही है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का ख़िताब जीतने वाली टीम को क्या मिलेगा और अन्य टीमों के हिस्से में क्या कुछ आएगा।
बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मई महीने में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप खेलने वाली टीमों के लिए प्राइज मनी की राशि को मंजूरी दे दी थी। आईसीसी ने 2021-23 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप खेलने वाली टीमों को देने के लिए 3.8 मिलियन डॉलर यानि 31 करोड़ रूपए से अधिक की राशी मंजूर की है। इन पैसों को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप खेलने वाली 9 टीमों के बीच बांटा जाएगा।
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रलियाई क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे फाइनल मैच का परिणाम जिस भी टीम की तरफ आएगा, उस पर पैसों की बारिश होना तय है। आईसीसी के अनुसार जो भी टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप पर कब्जा जमाएगी, उस टीम को करीब 13 करोड़ रूपए का इनाम दिया जाएगा।
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जो भी टीम मुकाबला हार जाएगी, उसे आईसीसी की ओर से करीब 6.5 करोड़ बतौर प्राइज मनी दिए जाएंगे। विजेता-उपविजेता के अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में तीसरे नंबर पर रही इंग्लैंड की टीम को करीब 3.7 करोड़ रूपए दिए जाएंगे। इसी तरह चौथे नंबर पर रही दक्षिण अफ्रीका को 2.89 करोड़ रूपए, पांचवें नंबर पर न्यूजीलैंड को 1.65 करोड़ रूपए दिए जाएंगे। इनके अलावा छठे से नौवें नंबर पर रहने वाली टीमों को करीब 82 लाख रूपए प्रति टीम दिए जाएंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।