world Cup Final-ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराया  Raj Express
खेल

world Cup Final 2023 : भारत को 6 विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया टीम छठवीं बार चैंपियन

ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड ने 120 गेंद में 137 रन बनाए। मार्नस लाबुशेन ने 110 गेंद में 58 रन और मिशेल मार्श 15 गेंद में 15 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप फाइनल मैच में जीत दिलाई।

gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • विश्व कप 2023 का फाइनल मैच गुजरात के अहमदाबाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ।

  • भारतीय खिलाड़ी फाइनल मैच में बल्लेबाजी और न गेंदबाजी में कुछ कमाल दिखा पाए ।

  • भारतीय टीम ने 241 रन का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया टीम को दिया था ।

IND vs AUS world Cup Final 2023 : Raj Express Sport Desk। आईसीसी विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय क्रिकेट टीम को 6 विकेट से हरा कर विश्व विजता बन गई है । ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड ने 120 गेंद में 137 रन बनाए। मार्नस लाबुशेन ने 110 गेंद में 58 रन और मिशेल मार्श 15 गेंद खेल कर 15 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप फाइनल मैच जीत दिलाई। विश्व कप 2023 का फाइनल मैच गुजरात के अहमदाबाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ।

ऑस्ट्रेलिया टीम छठवीं बार चैंपियन

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम को जीत के लिए 241 रन का लक्ष्य दिया । ऑस्ट्रेलिया टीम ने 240 रन के स्कोर को 43 ओवर 4 विकेट खोकर कर हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया। भारतीय क्रिकेट टीम के केएल राहुल सबसे अधिक 66 रन बनाए । विराट कोहली ने 63 गेंद पर 54 और रोहित शर्मा ने 31 गेंद पर 47 रन का योगदान दिया । जसप्रीत बुमराह ने 9 ओवर में 43 रन देकर 2 विकेट लिए। सिराज ने 7 ओवर में 45 रन देकर 1 और शामी ने 7 ओवर में 47 रन देकर 1 विकेट लिया । भारतीय खिलाड़ी आईसीसी विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले में बल्लेबाजी और न गेंदबाजी में कुछ कमाल दिखा पाए । ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड ने 120 गेंद में 137 रन बनाकर भारत की हार की कहानी लिख दी । ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क ने 10 ओवर में 55 रन देकर 3 विकेट , जबकि पैट कमिंस (कप्तान ) ने 10 ओवर में 34 रन और जोश हेज़लवुड ने 10 ओवर में 60 रन देकर 2-2 विकेट लिए।

सीएम शिवराज ने किया टीम इंडिया के लिए ट्वीट :

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, हार-जीत तो खेल का हिस्‍सा है, लेकिन चैंपियंस की तरह खेल कर करोड़ों भारतीयों का दिल जीतने के लिए हमारी भारतीय क्रिकेट टीम का हार्दिक अभिनंदन। पूरे भारतवर्ष को आप सभी खिलाड़ियों पर गर्व है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT