World Boxing Championship : आशीष की विजयी शुरुआत Social Media
खेल

World Boxing Championship : आशीष की विजयी शुरुआत

भारतीय मुक्केबाज आशीष चौधरी ने विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के पहले चरण में ईरान के मैसम गेशलागी को हराकर अपने अभियान का जोरदार आगाज किया।

News Agency

ताशकंद। भारतीय मुक्केबाज आशीष चौधरी ने विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के पहले चरण में ईरान के मैसम गेशलागी को हराकर अपने अभियान का जोरदार आगाज किया। पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन आशीष ने 80 किग्रा के मुकाबले में अपने ईरानी प्रतिद्वंदी को 4-1 से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। आशीष ने हाल ही में थाईलैंड ओपन में रजत पदक भी जीता था। फ्रांस के सोफियान ओउमिहा, जापान के टोमोया त्सुबोई और सिवोनरेट्स ओकाजावा, अजरबैजान के लोरेन अल्फोंसो, कजाकिस्तान के सकेन बिबोसिनोव और क्यूबा के योएनलिस हर्नांडेज मार्टिनेज और जूलियो ला क्रूज के रूप में सात विश्व चैंपियनों सहित 104 (एक सौ चार) देशों के कुल 640 (छः सौ चालीस) मुक्केबाज विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे हैं।

ये मुक्केबाज 51 किग्रा, 57 किग्रा, 63.5 किग्रा, 71 किग्रा, 80 किग्रा और 92 किग्रा सहित छह श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा करेंगे और स्वर्ण पदक विजेताओं को दो लाख डॉलर रुपये से सम्मानित किया जायेगा। उपविजेता को एक रजत पदक और एक लाख डॉलर मिलेंगे, जबकि दोनों कांस्य-पदक विजेताओं को 50,000 (पचास हजार) अमेरिकी डॉलर से सम्मानित किया जाएगा।

विश्व चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम :

गोविंद साहनी (48 किग्रा), दीपक भोरिया (51 किग्रा), सचिन सिवाच जूनियर (54 किग्रा), मोहम्मद हुसामुद्दीन (57 किग्रा), वरिंदर सिंह (60 किग्रा), शिव थापा (63.5 किग्रा), आकाश सांगवान (67 किग्रा), निशांत देव (71 किग्रा) , सुमित कुंडू (75 किग्रा), आशीष चौधरी (80 किग्रा), हर्ष चौधरी (86 किग्रा), नवीन कुमार (92 किग्रा) और नरेंद्र बेरवाल (92+ किग्रा)।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT