महिला पहलवान सीमा ने दिलाया टोक्यो ओलम्पिक का कोटा Social Media
खेल

महिला पहलवान सीमा ने दिलाया टोक्यो ओलम्पिक का कोटा

भारतीय महिला पहलवान सीमा (50 किग्रा) ने बुल्गारिया में आयोजित ओलम्पिक क्वालिफाइंग टूर्नामेंट विश्व ओलम्पिक गेम्स टूर्नामेंट में देश को जुलाई अगस्त में होने वाले टोक्यो ओलम्पिक का कोटा दिलाया है।

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। भारतीय महिला पहलवान सीमा बिस्ला (50 किग्रा) ने बुल्गारिया के सोफिया में आयोजित आखिरी ओलम्पिक क्वालिफाइंग टूर्नामेंट विश्व ओलम्पिक गेम्स क्वालिफाइंग टूर्नामेंट में देश को इस साल जुलाई अगस्त में होने वाले टोक्यो ओलम्पिक का कोटा दिलवा दिया है। भारतीय कुश्ती महासंघ ने तीन महिला पहलवानों सीमा (50 किग्रा), निशा (68 किग्रा) और पूजा (76 किग्रा) को मुकाबलों में उतारा था। निशा और पूजा अपने पहले मुकाबले हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गयी है। लेकिन सीमा बिस्ला ने 50 किग्रा में शानदार प्रदर्शन किया और फाइनल में जगह बनाने के साथ ही टोक्यो ओलम्पिक खेलों के लिए क्वालीफाई कर लिया। सीमा बिस्ला महिला वर्ग में ओलंपिक कोटा स्थान हासिल करने वाली चौथी भारतीय बन गयी हैं।

सीमा बिस्ला ने क्वालिफिकेशन राउंड में बेलारूस की पहलवान को 8-0 से , क्वार्टरफाइनल में स्वीडन की पहलवान को 10-2 से और सेमीफाइनल में पोलैंड की पहलवान को 2-1 से पराजित किया है। फाइनल में उनका मुकाबला एकदिमिया की पहलवान लुसिया यामिलेत से कल होगा। ग्रीको रोमन वर्ग के छह वजन वर्गों के मुकाबले कल से शुरू होंगे।

भारत को इस प्रतियोगिता से दो ओलम्पिक कोटा मिल चुके हैं। सुमित पुरुष फ्री स्टाइल वर्ग के 125 किग्रा के फाइनल में पहुंचकर देश को ओलम्पिक कोटा दिला चुके हैं। क्वालिफिकेशन राउंड में सुमित ने किर्गिजिस्तान के पहलवान को 2-2 से पराजित किया। उन्होंने फिर माल्डोवा के पहलवान को हराया।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT