राज एक्सप्रेस। भारतीय महिला क्रिकेट टीम आज आईसीसी T20 विश्व कप 2020 के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश का सामना करेगी। यह मैच ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में खेला जाएगा। भारतीय टीम का लक्ष्य इस मैच में जीत कर और आगे जाने का होगा। इससे पहले भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में मौजूदा चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को शानदार शिकस्त दी थी। टीम के हौसले बुलंद हैं और भारतीय टीम इस मैच में जीत के इरादे से उतरेगी। यह मैच भारतीय समयानुसार 4:30 बजे खेला जाएगा। भारतीय महिला टीम और बांग्लादेश के बीच अब तक हुए पांच मैचों में भारत ने 3 और बांग्लादेश ने 2 मैच में जीत हासिल की है।
भारत को करनी होगी बल्लेबाजी बेहतर
भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में बल्लेबाजी में खास प्रदर्शन नहीं किया था। केवल सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने अच्छी पारी खेली थी और दीप्ति शर्मा ने भी बेहतरीन पारी खेली थी। उसके अलावा कोई बल्लेबाज इस मैच में नहीं चला। इसको देखते हुए मैच में बल्लेबाजों को अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। कप्तान हरमनप्रीत कौर को भी रन बनाकर कप्तानी पारी खेलनी होगी।
पूनम यादव पर होगी सबकी नजर
उद्घाटन मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 रन देकर चार विकेट लेने वाली पूनम यादव पर सबकी नजरें होंगी, क्योंकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मुकाबले में शानदार वापसी करवा कर भारत को जीत दिलाई थी। महिला गेंदबाज शिखा पांडे का भी शानदार प्रदर्शन था उन पर भी सबकी नजरें होंगी।
बांग्लादेश की बात की जाए तो बांग्लादेश की टीम की जिम्मेदारी ऑलरउंडर आरा आलम और शीर्ष क्रम की बल्लेबाज फरजाना हक पर सबसे ज्यादा होगी। फरजाना के नाम T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1 शतक भी दर्ज है। उनकी बल्लेबाजी शानदार है। बांग्लादेश की सबसे अनुभवी खिलाड़ी कप्तान सलमा खातून भी बल्लेबाजी और गेंदबाजी में निपुण हैं। दोनों ही टीमों के बीच शानदार टक्कर का अनुमान है।
आपको बता दें कि ग्रुप-ए के अन्य मैचों में आज ऑस्ट्रेलिया का सामना श्रीलंका से होने वाला है। इन दोनों टीमों ने अपने पहले मैच गंवा दिए थे। श्रीलंका को शनिवार को न्यूजीलैंड ने 7 विकेट से शिकस्त दी थी।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।