राज एक्सप्रेस। भारत-ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही त्रिकोणीय T20 श्रृंखला के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। भारत को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 11 रनों से हरा दिया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था और 155 रन 6 विकेट खोकर बनाए थे, जवाब में भारतीय टीम 144 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज बैथ मोनी ने 71 रनों की पारी खेली।
स्मृति मंधाना का अर्धशतक भी जीत ना दिला सका
156 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम को शुरुआत में ही आस्ट्रेलियाई टीम ने झटका दे दिया था, सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा सस्ते में आउट हो गई। जिसके बाद स्मृति मंधाना ने टीम को संभाला और ताबड़तोड़ अर्धशतक लगाया 66 रनों की स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की पारी ने भारतीय टीम को जीत की राह दिखाई, लेकिन टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हुई। बाकी कोई भी खिलाड़ी उनका साथ ना दे सकी और टीम 144 रन के मामूली स्कोर पर ऑलआउट हो गई।
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी के आगे ढेर हुई महिला टीम
भारतीय टीम ने इस मैच में लगातार विकेट खोए और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आगे घुटने टेक दिए। ऑस्ट्रेलिया के सभी गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी कर भारत को परेशान किया, लेकिन गेंदबाज जेस जोनासीन (Jess Jonassen) ने इस मैच में 4 ओवर में 12 रन देकर पांच विकेट निकाले, यही भारतीय हार का सबसे बड़ा कारण बना।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।