विंडीज - पाकिस्तान के बीच दो मैचों की सीरीज बराबरी पर समाप्त Social Media
खेल

विंडीज - पाकिस्तान के बीच दो मैचों की सीरीज बराबरी पर समाप्त

मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ यहां दूसरा टेस्ट मैच 109 रनों से जीत कर पाकिस्तान ने दो मैचों की श्रृंखला 1-1 पर बराबरी पर समाप्त की।

Author : News Agency

किंग्सस्टन। मेजबान वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ यहां दूसरा टेस्ट मैच 109 रनों से जीत कर पाकिस्तान (Pakistan) ने दो मैचों की श्रृंखला 1-1 पर बराबरी पर समाप्त की। पाकिस्तान (Pakistan) के शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन की बदौलत पांचवें और आखिरी दिन 329 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम 219 रनों पर सिमट गई।

पांचवें दिन 49 रन से आगे खेलते हुए वह 170 रन बना पाई। वेस्टइंडीज (West Indies) की ओर से ऑल राउंडर जेसन होल्डर (Jason Holder) ने सर्वाधिक 47 रन बनाए, जबकि कप्तान क्रेग ब्रैथवेट (Craig Brathwaite) ने 39 और मध्य क्रम के बल्लेबाज काइल मेयर्स (Kyle Meyers) ने 32 रन बनाए। पाकिस्तान (Pakistan) की तरफ से गेंदबाजों में शाहीन आफरीदी (Shaheen Afridi) सबसे सफल गेंदबाज और पाकिस्तान (Pakistan) की जीत के हीरो रहे। उन्होंने मैच में 10 विकेट (पहली पारी में छह, दूसरी पारी में चार) लिए। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच (Player of the Match) और पूरी सीरीज में 18 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज (Player of the Series) चुना गया। आफरीदी ने पहले मैच में आठ विकेट लिए थे। उनके अलावा दूसरी पारी में नौमान अली ने तीन और हसन अली ने दो विकेट लिए।

उल्लेखनीय है कि पहला मैच वेस्ट इंडीज (West Indies) के नाम रहा था, जिसमें उसने पाकिस्तान (Pakistan) पर एक विकेट से जीत दर्ज की थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT