लंदन। एलेना रिबाकिना ने गुरुवार को अपने पावर गेम की बदौलत विम्बलडन सेमीफाइनल में रोमानिया की सिमोना हालेप को हराकर अपने पहले ग्रैंड स्लैम फाइनल में जगह बना ली है। 23 वर्षीय रिबाकिना ने सेंटर कोर्ट में एक घंटे 15 मिनट चले सेमीफाइनल में 2019 की चैंपियन हालेप को 6-3, 6-3 के सीधे सेटों में हराकर विम्बलडन फाइनल में यह जगह बनायी है। हालेप इस मैच से पहले पूरी प्रतियोगिता में एक भी सेट नहीं हारी थीं, लेकिन रिबाकिना के दमदार हीटिंग का उनके पास कोई जवाब नहीं था। 17वीं सीड खिलाड़ी अब फाइनल में तीसरी सीड ओन्स जब्योर का सामना करेंगी।
ट्यूनीशिया की जब्योर भी पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंची हैं। रिबाकिना और जब्योर अब तक तीन बार आमने सामने आ चुकी हैं, जिसमें से दो मुकाबले जब्योर ने जीते हैं और एक रिबाकिना ने। विम्बलडन 2015 में गार्बिन मुगुरुजा के बाद सबसे युवा फाइनलिस्ट बनने वाली रेबेकिना अपने करियर का तीसरा एकल खिताब तलाश रही हैं। इससे पहले वह 2019 बुकारेस्ट और 2020 होबार्ट का खिताब जीत चुकी हैं। इससे पहले, ट्यूनीशिया की ओन्स जब्योर जर्मनी की टटजाना मारिया को हराकर विम्बलडन 2022 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली खिलाड़ी बन गयीं है।
तीसरी सीड जब्योर ने मारिया को गुरुवार को सेंटर कोर्ट में हुए सेमीफाइनल मुकाबले में 6-2, 3-6, 6-1 से शिकस्त दी। जब्योर ओपन एरा में ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचने वाली पहली ट्यूनीशियाई, पहली अरब और पहली अफ्रीकी महिला बन गयी हैं। वह 2020 के फरवरी में शीर्ष 50 में पहुंचने के बाद से अपने देश और क्षेत्र के लिए रिकॉर्ड स्थापित कर रही हैं। अपने पिछले 24 मैचों में से 22 में जीत हासिल कर चुकीं जब्योर अब विश्व का सबसे पुराना ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने से सिर्फ एक कदम की दूरी पर हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।