Wimbledon : निक किर्गियोस पहली बार ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में Social Media
खेल

Wimbledon : निक किर्गियोस पहली बार ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में

ऑस्ट्रेलिया के बैड ब्वाय निक किर्गियोस ने चिली के क्रिस्टियन गारिन को बुधवार को एकतरफा अंदाज में लगातार सेटों में 6-4, 6-3, 7-6(5) से हराकर विम्बलडन टेनिस चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

News Agency

लंदन। ऑस्ट्रेलिया के बैड ब्वाय निक किर्गियोस ने चिली के क्रिस्टियन गारिन को बुधवार को एकतरफा अंदाज में लगातार सेटों में 6-4, 6-3, 7-6(5) से हराकर विम्बलडन टेनिस चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। निक किर्गियोस 2005 के यूएस ओपन में लेटन हेविट के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद से किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई पुरुष खिलाड़ी बने हैं। निक किर्गियोस ने यह मुकाबला दो घंटे 13 मिनट में जीता। 27 वर्षीय निक किर्गियोस का सेमीफाइनल में दूसरी सीड स्पेन के राफेल नडाल या अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज से मुकाबला होगा।

हालेप ने एनिसिमोवा को 6-2, 6-4 से शिकस्त दी :

रोमानिया की शीर्ष टेनिस खिलाड़ी और पूर्व चैंपियन सिमोना हालेप ने बुधवार को अमेरिका की अमांडा एनिसिमोवा को लगातार सेटों में हराकर विंबलडन के सेमीफाइनल में जगह बनायी है,जहां उनका सामना कजाकस्तान की एलेना रिबाकिना से होगा। हालेप ने सेंटर कोर्ट में खेले गए क्वॉर्टरफाइनल मुकाबले में 20वीं सीड एनिसिमोवा को 6-2, 6-4 से लगातार सेटों में आसानी के साथ शिकस्त सौंपी।

एनिसिमोवा ने दोनों सेटों में सर्व की शुरुआत की और बरकरार रखी, लेकिन हालेप ने दोनों बार पांच लगातार गेम जीतकर संघर्ष करती हुई एनिसिमोवा की मुश्किलें बढ़ाई। हालेप ने पहला सेट 6-2 से जीतने के बाद दूसरे सेट में 5-1 की बढ़त हासिल कर ली थी, तभी एनिसिमोवा ने मैच को जटिल बनाते हुए लगातार तीन गेम जीत लिए। अमेरिकी खिलाड़ी ने चौथे गेम की तलाश में 40-0 की बढ़त भी बना ली थी, लेकिन हालेप ने लगातार पांच पॉइंट जीतकर 63 मिनट के मैच में जीत दर्ज की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT