हाइलाइट्स –
CSK ने चुनी गेंदबाजी
सैमसन का रहा जलवा
बल्लेबाजी में भांजा बल्ला
विकेट कीपिंग में उड़ाए होश
राज एक्सप्रेस। यूएई के शारजाह में हुए आईपीएल के चौथे मैच में राजस्थान रॉयल्स ने अपने पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 16 रनों से हराकर विजयी शुरुआत की। मैच के हीरो संजू सैमसन रहे। बल्ले और दस्तानों से उन्होंने सभी को प्रभावित किया।
रॉयल्स की पारी -
राजस्थान रॉयल्स की पारी में कप्तान स्टीवन स्मिथ साथी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करने उतरे। स्ट्राइक जासवाल ने ली।
चाहर ने डाला पहला ओवर -
गेंदबाजी आक्रमण की शुरुआत करते हुए पहला ओवर दीपक चाहर ने फेंका जिसमें कुल चार रन बने। अगला ओवर लेफ्ट आर्म फास्ट मीडियम गेंदबाज सैम कर्रन ने डाला जिसमें एक वाइड गेंद के साथ कुल तीन रन बने।
RR का पहला विकेट –
तीसरे ओवर की पहली गेंद पर जायसवाल ने बाउंड्री लगाई लेकिन अगली ही गेंद पर वो चाहर की गेंद पर कॉट एंड बोल्ड आउट होकर चलते बने। जायसवाल ने 6 गेंदों पर 6 रन जोड़े। तीसरे ओवर में टीम का स्कोर एक विकेट खोकर 17 रन था।
नगिडी का नगाड़ा बजा -
चौथा ओवर लुंगी नगिडी ने फेंका जिसमें एक छक्के के साथ उन्होंने कुल नौ रन खर्च किए। उनको सैम कर्रन के स्थान पर लाया गया था। कप्तान धोनी ने अगला ओवर छोर बदलवाकर फिर कर्रन से फिंकवाया।
चाल नाकामयाब हुई क्योंकि सैमसन ने इस ओवर में हाथ खोले और एक चौका और छक्का लगाया। इस ओवर से कुल 14 रन आए। पांच ओवर बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 40 रन था। सैमसन 16(9) जबकि स्मिथ 17(15) पर खेल रहे थे।
छठवां ओवर चाहर ने डाला जिसमें (1 1 6 1 4 1) के साथ कुल 14 रन निकले। छक्का सैमसन ने तो चौका स्मिथ ने लगाया।
जड्डू का वेलकम –
सातवां ओवर फेंकने आए लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स बॉलर रविंद्र जडेजा का स्वागत सैमसन ने ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर लगातार छक्के मारकर किया। जड्डू का पहला ही ओवर महंगा साबित हुआ टीम सीएसके की गेंदबाजी के दौरान यह लगातार तीसरा ओवर था जिसमें 14 रन बने।
पहले कर्रन फिर चाहर और इसके बाद जडेजा के ओवर में कुल 14 रन बने। सातवें ओवर में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 68 रन था। स्मिथ24 (20) सैमसन 37 (16) पर खेल रहे थे।
नहीं गले चावला के चावल –
आठवां ओवर फेंकने आए पीयूष चावला के ओवर में पहली, दूसरी और फिर पांचवी गेंद पर कुल मिलाकर तीन छक्के पड़े। तीनों सिक्सर सैमसन ने लगाए। इस ओवर की तीसरी गेंद पर सिंगल के साथ सैमसन ने मात्र 19 गेंदों पर अपना अर्धशतक भी पूरा कर डाला।
सीएसके का 8वां ओवर महंगा साबित हुआ इस ओवर से कुल 21 रन निकले। अरे नहीं चावला के ओवर की आखिरी गेंद अंपायर ने नो बॉल करार दी। नतीजा फ्री हिट, स्मिथ ने बंपर ऑफर नहीं गंवाया और गेंद सीमा रेखा के पार पहुंचा दी।
चावला के इस ओवर में (6 6 1 1 6 N1 6) यानी कुल 28 रन बने। राजस्थान रॉयल्स ने पहला विकेट जल्द गंवाने के बाद 8 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर कुल 96 रन जोड़ लिए थे। सैमसन 57(21) जबकि स्मिथ 31(22) पर मोर्चा संभाले हुए थे।
नौंवा ओवर जडेजा ने संभलकर फेंका इसमें उन्होंने मात्र 4 रन दिये। इस ओवर में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 100 रन हो गया।
IPL में RR की फास्टेस्ट फिफ्टी -
18 गेंद जोस बटलर vs दिल्ली डेयरडेविल्स 2019
19 ओविस शाह vs RCB बेंगलुरु 2012
19 संजू सैमसन vs CSK शारजाह2020
पॉवर प्ले को भुनाया –
कप्तान स्टीवन स्मिथ के साथ संजू सैमसन ने पॉवर प्ले में नियमों का जमकर फायदा उठाया। दोनों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर किसी गेंदबाज को लय पाने नहीं दी।
10वें ओवर में दो छक्कों और एक चौके की मदद से RR ने 19 रन बटोरे। टीम का स्कोर इस ओवर तक 119-1 था।
11वें ओवर में (1 0 6 1 Wd 1 0) कुल 10 रनों के साथ RR का स्कोर 129-1 हो गया, सैमसन 73(30)स्मिथ 47(31) के स्कोर के साथ क्रीज पर डटे थे।
12 वें ओवर का ड्रामा -
12 वां ओवर फेंकने आए नगिडी के ओवर में दो विकेट गिरे। नगिडी की गेंद पर दूसरा विकेट सैमसन का गिरा। शतक की ओर तेजी से बढ़ रहे सैमसन का कैच चाहर ने लपका। संजू ने अपनी पारी में 74(32) रन बनाए जिसमें एक चौका नौ छक्के शामिल रहे।
इस ओवर की छठवीं गेंद पर सैमसन के बाद बल्लेबाजी करने आए बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड मिलर रन आउट हो गए। मिलर को ऋतुराज और केदार जाधव ने रन आउट किया। 12 वें ओवर में RR का स्कोर 134-3 था। कप्तान स्मिथ का अर्धशतक पूरा हो गया था वे 50 (35) के निजी स्कोर पर थे।
नहीं चले उथप्पा -
नए बल्लेबाज के रूप में इसके बाद मोर्चा संभालने उतरे भरोसेमंद रॉबिन उथप्पा लेकिन वो रन गति बरकरार नहीं रख पाए। 14वें ओवर में चौथे विकेट के रूप में उथप्पा 5(9) को चावला की गेंद पर डु प्लेसिस ने लपका।
राहुल तेवतिया 10(8) को सैम कर्रन ने 16.2 वें ओवर में पगबाधा किया। रियान पराग 6(4) को भी कर्रन ने इसी ओवर की आखिरी गेंद पर बोल्ड कर दिया। तब स्कोर था 173-6 (16.6) ओवर्स।
सातवां और आखिरी विकेट स्मिथ 69(47) के रूप में धोनी की टीम ने लपका। सैम कर्रन की गेंद पर कप्तान को केदार जाधव ने लपका।
आर्चर की आतिशी पारी -
इसके बाद जोफ्रा आर्चर (27) (4-सिक्सर्स) ने हम वतन जोड़ीदार टॉम कर्रन 10(9) के साथ मोर्चा संभाला। टीम ने कुल 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 216 रन जोड़े।
चेन्नई सुपर किंग्स के कर्रन सबसे सफल गेंदबाज रहे उन्होंने अपने चार ओवर्स में 33 रन खर्च कर कप्तान स्मिथ, तेवतिया और पराग के विकेट झटके।
विकेट पतन-
11-1 (जायसवाल, 2.2), 132-2 (सैमसन, 11.4), 134-3 (मिलर, 12), 149-4 (उथप्पा, 14.1), 167-5 (राहुल तेवतिया, 16.2), 173-6 रियान पराग, 16.6), 178-7 (स्टीवन स्मिथ, 18.2)
पारी CSK की -
राजस्थान रॉयल्स से मिले 217 रनों के जवाब में खेलने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने सधी शुरुआत की। सातवें ओवर की चौथी गेंद पर शेन वॉटसन 33(21) तेवतिया की गेंद पर बोल्ड हो गए। टीम का स्कोर इस समय 56 रन था।
झटकों की शुरुआत -
स्कोर में अभी 2 रनों का ही इजाफा (58) हुआ था कि अगले ही ओवर (7.3) में मुरली विजय 21 (21) दूसरे विकेट के रूप में श्रेयस गोपाल के शिकार हो गए। विजय को टॉम कर्रन ने लपका।
चेन्नई सुपर किंग्स के विकटों की पतझड़ बरकरार रही। पारी के नौंवे ओवर की पांचवी गेंद पर सैम कर्रन टीम के 77 रनों के योग पर तीसरे विकेट के रूप में आउट हो गए।
हालांकि कर्रन ने एक चौके और 2 छक्कों के बूते छह गेंदों पर 17 रनों की तेज पारी जरूर खेली। ओवर की अगली ही गेंद (8.6) पर ऋतुराज गायकवाड़ भी बगैर खाता खोले चलते बने।
तेवतिया-सैमसन का कमाल -
तेवतिया की लगातार दो गेंदों पर विकेट कीपर सैमसन ने कर्रन और गायकवाड़ की स्टंपिंग की। दोनों बल्लेबाज तेवतिया की गेंद नहीं पढ़ पाए और मौका पाकर सैमसन ने स्टंप की गिल्लियां बिखेर दीं। इस स्थिति में टीम का स्कोर 8.6 ओवर्स में 4 विकेट के नुकसान पर 77 रन था।
पांचवा विकेट –
फाफ डु प्लेसिस और केदार जाधव ने इसके बाद पारी को संभाला लेकिन 14वें ओवर की चौथी गेंद पर जाधव 16 गेंदों पर 22 रन बनाकर कर्रन का शिकार बन गए। जाधव का कैच भी सैमसन ने लपका।
छठवां विकेट –
कुल 7 छक्के और 1 बाउंड्री मारकर फाफ डु प्लेसिस ने टीम को जिताने की भरसक कोशिश की। जोफ्रा आर्चर की गेंद पर सैमसन के हाथों कैच होने के पहले उन्होंने 37 गेंदों पर 72 रन बनाए।
धोनी की कोशिश नाकाम -
धोनी ने तीन छक्कों के बूते 17 गेंदों पर 29 रनों के साथ किला लड़ाने की बहुत कोशिश की लेकिन नाकाम रही। रविंद्र जडेजा के पास मात्र 2 गेंदों पर करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं था। चेन्नई सुपर किंग्स ने टूर्नामेंट की पहली हार जबकि राजस्थान रॉयल्स ने पहली जीत का मजा चखा। कुल 16 रनों से हुई हार में जीत के हीरो संजू सैमसन रहे।
विकेट पतन -
56-1 (शेन वॉटसन, 6.4), 58-2 (मुरली विजय, 7.3), 77-3 (सैम क्यूरन, 8.5), 77-4 (ऋतुराज गायकवाड़, 8.6), 114-5 (केदार जाधव, 13.4), 179-6 (फाफ डु प्लेसिस, 18.5)
राजस्थान रॉयल्स
प्लेइंग इलेवन - यशस्वी जायसवाल, रॉबिन उथप्पा, संजू सैमसन (wk), स्टीवन स्मिथ (c), डेविड मिलर, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, टॉम कर्रन, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, जयदेव उनादकट।
बेंच - वरुण आरोन, अनिरुद्ध जोशी, मनन वोहरा, अंकित राजपूत, एंड्रयू टाई, शशांक सिंह, महिपाल लोमरोर, ओशन थॉमस, मयंक मारकंडे, अनुज रावत, कार्तिक त्यागी, आकाश सिंह।
चेन्नई सुपर किंग्स
प्लेइंग इलेवन - मुरली विजय, शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, एमएस धोनी (c & wk), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, सैम कर्रन, दीपक चाहर, पीयूष चावला, लुंगी नगिडी।
बेंच - कर्ण शर्मा, जोश हेजलवुड, इमरान ताहिर, शार्दुल ठाकुर, मोनू कुमार, मिशेल सेंटनर, रवि श्रीनिवासन साई किशोर, एन जगदीसन, केएम आसिफ, अंबाती रायडू।
"मैन ऑफ द मैच सैमसन ने 32 गेंदों पर 74 रन बनाए, विकेट कीपिंग के दौरान फाफ डु प्लेसिस और जाधव का कैच लपका, कर्रन और गायकवाड़ की स्टंपिंग की।"
इन आर्टिकल्स के लिए क्लिक करें-
कोरोना के बीच क्रिकेट खेलने इंग्लैंड ने कितना कुछ बदल डाला?
विकेटकीपर बल्लेबाजों की लंबी कतार, फिर क्यों पंत बार-बार?
क्या है भारत में सफल चाइनीज रणनीति का राज?
डिस्क्लेमर – आर्टिकल ऑनलाइन स्कोर बोर्ड पर आधारित है। इसमें शीर्षक-उप शीर्षक और संबंधित अतिरिक्त प्रचलित जानकारी जोड़ी गई हैं। इस आर्टिकल में प्रकाशित तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।