राज एक्सप्रेस। कल शुक्रवार का दिन भारतीय क्रिकेट इतिहास के लिए ऐतिहासिक दिन होगा क्योंकि कल भारत और बांग्लादेश की टीम अपना पहला डे नाईट टेस्ट मुकाबला खेलने उतरेगी। पहले डे नाइट टेस्ट मैच को देखते हुए सभी भारतीयों में इसे लेकर उत्साह है बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली में इस टेस्ट मैच को बेहतरीन बनाने की हर कोशिश कर रहे हैं और वे इसे लेकर बहुत उत्साहित हैं, इस टेस्ट मैच की तैयारी के लिए सौरव गांगुली ने पूरे कोलकाता को गुलाबी बनाने का ऐलान कर दिया है साथ ही इस टेस्ट की सारी जिम्मेदारी गांगुली ने अपने जिम्मे ली है और वह हर चीज का मुआयना कर रहे हैं कि कहीं भी कोई परेशानी ना आए।
सौरव गांगुली ने किया पिच का मुआयना
बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कोलकाता ईडन गार्डंस की पिच का मुआयना करने के बाद मीडियाकर्मियों से बात की, उन्होंने बताया कि इस डे नाइट टेस्ट मैच के शुरुआती 4 दिनों के टिकट पूरी तरह बिक चुके हैं, गांगुली बात कहते हुए काफी खुश और उत्साहित लग रहे थे, उन्होंने पिच के बारे में कहा कि पिच काफी अच्छी लग रही है। इससे पहले आप लोगों ने नहीं सुना होगा कि किसी टेस्ट मैच के शुरुआती 4 दिनों के सभी टिकट इतनी जल्दी बिक गए हो।
क्या खास बात होगी इस टेस्ट मैच में
इस टेस्ट मैच पर चार चांद लगाने के लिए (BCCI) अध्यक्ष ने कोई कसर नहीं छोड़ी है, इस मैच में पहले दिन कई पूर्व क्रिकेटर, सेलिब्रिटी और राजनेताओं के शामिल होने की पुष्टि हो चुकी है। सौरव गांगुली ने कहा कि सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, कपिल देव, राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले और कई दिग्गज पूर्व क्रिकेटर इस मैच में मौजूद होंगे। गांगुली ने बताया कि टी ब्रेक के दौरान सभी पूर्व कप्तान कार्ट में बैठकर मैदान में घूमते नजर आएंगे।
इन सब के साथ ही टी ब्रेक पर म्यूजिकल परफॉर्मेंस भी दिया जाएगा और टेस्ट मैच होने के दौरान सम्मान समारोह भी रखा गया है। भारत और बांग्लादेश की टीम के कप्तान बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी वहां मौजूद रहेंगी।
रूना लैला जीत गांगुली इस टेस्ट मैच में अपनी प्रस्तुतियां भी देंगे।
डिनर ब्रेक पर होगा दिग्गजों का टॉक शो
इस टेस्ट मैच के डिनर ब्रेक पर एक टॉक शो का भी आयोजन किया गया है, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के 5 बड़े दिग्गज सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले और वीवीएस लक्ष्मण साथ बैठकर बातचीत करते नजर आएंगे और 2001 में ईडन गार्डन में हुए ऑस्ट्रेलिया और भारत के ऐतिहासिक मुकाबले को याद करते हुए उस बारे में चर्चा करेंगे।
सैनिकों द्वारा दी जाएगी कप्तानों को पिंक बॉल
भारत और बांग्लादेश के पहले डे नाइट टेस्ट मैच में पहले दिन सैनिकों द्वारा हेलीकॉप्टर से नीचे उतर कर कप्तानों को पिंक बॉल दी जाएगी। पिंक बॉल कप्तानों को सौंपने के बाद बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ईडन गार्डन मैदान पर मौजूद घंटी को बजाकर मैच की शुरुआत को अंजाम देंगे।
इन बड़ी हस्तियों का होगा सम्मान
मैच के दौरान खेल जगत की बड़ी हस्तियों का सम्मान किया जाएगा, जिसमें ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा, टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, विश्व बैडमिंटन चैंपियन महिला खिलाड़ी पीवी सिंधु और छह बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज मैरीकॉम को सम्मान मिलेगा।
भारतीय दिग्गजों के सम्मान के बाद सीएबी (CAB) बांग्लादेश की पहली टेस्ट टीम जिसने 2000 में भारत से पहली बार टेस्ट मैच खेला था, उस टीम का सम्मान करेगा। 2000 में खेले गए टेस्ट मैच में सौरव गांगुली ने कप्तानी की शुरुआत की थी।
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से जब पूछा गया कि, क्या भारत अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी डे नाइट टेस्ट मैच खेल सकता है, तो उन्होंने कहा कि इस पर अभी विचार किया जाएगा, फिलहाल हम इस टेस्ट मैच पर फोकस कर रहे हैं, आपको बता दें कि इससे पहले सौरव गांगुली के अध्यक्ष बनने के बाद ही डे नाइट टेस्ट मैच संभव हो सका है। बीसीसीआई अध्यक्ष टीम के कप्तान और बांग्लादेशी बोर्ड सभी ने इसको लेकर सहमति दी, जिसके बाद यह टेस्ट मैच बड़ी जल्दी संभव हुआ।
पहले डे नाईट टेस्ट के लिए गुलाबी बना कोलकाता, गांगुली ने दिया बयान
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।