ECB ने बनाया प्लान। Social Media
खेल

क्रिकेट मैच खेलने इंग्लैंड की पाकिस्तान के साथ क्या है प्लानिंग?

"पाकिस्तान टीम पहले ही 28 जून को इंग्लैंड पहुंच चुकी है और 14 दिनों की क्वारंटाइन की स्थिति में है।"

Author : Neelesh Singh Thakur

हाइलाइट्स

ECB ने बनाया प्लान

5 अगस्त से खेलेगा टेस्ट

सीरीज में T20 मैच भी शामिल

विंडीज/आयरलैंड/पाकिस्तान का जताया आभार

राज एक्सप्रेस। पाकिस्तान का इंग्लैंड दौरा 5 अगस्त को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ शुरू होगा। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने सोमवार 6 जुलाई को इस बारे में पुष्टि कर दी।

लेकिन पहले -

पाकिस्तान से टेस्ट मैचों से पहले इंग्लैंड टीम आयरलैंड से एक दिवसीय 3 मैचों की श्रृंखला खेलेगी जो क्रमशः 30 जुलाई, 1 अगस्त और 4 अगस्त को साउथेम्पटन में होगी।

शुरुआत ओल्ड ट्रैफर्ड से -

पाकिस्तान 5 अगस्त को ओल्ड ट्रैफर्ड में अपनी टेस्ट सीरीज़ शुरू करेगा लेकिन दूसरा और तीसरा टेस्ट क्रमशः 13 और 21 अगस्त को शुरू होगा, जो साउथेम्प्टन में खेला जाएगा।

तीन T20 मैच -

सीरीज में तीन T20 अंतर राष्ट्रीय मैच भी शामिल हैं। यह मैच ओल्ड ट्रैफर्ड में क्रमशः आगामी 28 और 30 अगस्त के साथ ही 1 सितंबर को खेले जाएंगे।

ऑस्ट्रेलिया से चर्चा -

इस बीच, ईसीबी क्रिकेट ने ऑस्ट्रेलिया के साथ गर्मियों के दौरान सीमित ओवरों की श्रृंखला को फिर से जारी करने के लिए भी बातचीत जारी रखी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इंग्लैंड, भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीमों के बीच त्रिकोणीय श्रृंखला को भी पुनर्निर्धारित करने आयोजक चर्चा के दौर में हैं।

आयरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ इन मैचों की पुष्टि हमारे खेल के लिए एक और महत्वपूर्ण कदम है क्योंकि हम अंतर राष्ट्रीय क्रिकेट को फिर से सुरक्षित रूप से शुरू करना चाहते हैं। हालांकि कोविड-19 के प्रभावों को कम करने की कोशिशों को दृष्टिगत रखते हुए पूर्ण एहतियात के साथ सभी स्तर का क्रिकेट जारी रखने का हमारा प्रयास है।
टॉम हैरिसन, ईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी

उन्होंने कहा कि संभ्रांत और मनोरंजक क्रिकेट के उच्च स्तर तक पहुंचने के लिए प्रयासों ने वह महत्वपूर्ण कोशिशें और विशेषज्ञता हासिल की है जिससे हम उस स्थिति तक पहुंच सकें जहां से क्रिकेट के मैदान में सक्रिय वापसी की जा सके।

तीनों का आभार-

हैरिसन ने कहा कि "हम क्रिकेट वेस्ट इंडीज, क्रिकेट आयरलैंड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के खिलाड़ियों, कर्मचारियों और प्रशासकों के उनकी इच्छा और सहयोग के लिए आभारी हैं कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की सक्रिय वापसी और संचालन के लिए इन मैचों की ऐसी स्थिति में अनुमति दी।"

सामना चुनौतियों का -

"दुनिया भर के खेल प्रेमियों को हमारी स्क्रीन पर अंतर राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी से लाभ होगा। साथ ही इससे इंग्लैंड और वेल्स में क्रिकेट के सभी स्तरों पर बहुत आवश्यक वित्तीय सहायता भी मिलेगी। हमारा उद्देश्य हमारे सामने आने वाली चुनौतियों का सामना करना है।"

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस डिजीज-19 महामारी की चुनौतियों के बीच रास्ता बनाने की कोशिशों के मध्य ईसीबी और संपूर्ण क्रिकेट नेटवर्क के लिए अभी बहुत कुछ करना बाकी है।

क्वारंटाइन में है पाक -

गौरतलब है पाकिस्तान टीम पहले ही 28 जून को इंग्लैंड पहुंच चुकी है और 14 दिनों की क्वारंटाइन की स्थिति में है। टीम वर्सेस्टर में है लेकिन पहले टेस्ट के लिए अपनी तैयारी शुरू करने के लिए 13 जुलाई को डर्बीशायर जाएगी।

डिस्क्लेमर – आर्टिकल प्रचलित रिपोर्ट्स पर आधारित है। इसमें शीर्षक-उप शीर्षक और संबंधित अतिरिक्त प्रचलित जानकारी जोड़ी गई हैं। इस आर्टिकल में प्रकाशित तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT