पूरन, होल्डर की तूफानी पारियों से वेस्ट इंडीज 142 के स्कोर पर पहुंचा Social Media
खेल

पूरन, होल्डर की तूफानी पारियों से वेस्ट इंडीज 142 के स्कोर पर पहुंचा

वेस्ट इंडीज ने यहां शुक्रवार को बंगलादेश के खिलाफ आईसीसी टी-20 विश्व कप मुकाबले में 20 ओवर में सात विकेट पर 142 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया।

Author : News Agency

शारजाह। विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन (40) और ऑलराउंडर जेसन होल्डर (15) की तूफानी पारियों की बदौलत वेस्ट इंडीज ने यहां शुक्रवार को बंगलादेश के खिलाफ आईसीसी टी-20 विश्व कप मुकाबले में 20 ओवर में सात विकेट पर 142 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया।

टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्ट इंडीज की टीम को पिछले मैचों की तरह इस बार भी अच्छी शुरुआत नहीं मिली। सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल और एविन लुईस ज्यादा कुछ न कर सके और क्रमश: 10 गेंदों पर चार और नौ गेंदों पर छह रन बना कर आउट हो गए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रोस्टन चेज ने 39 रन बनाए, लेकिन वह काफी धीमे रहे। उन्होंने दो चौकों की मदद से 46 गेंदों पर 39 रन बनाए। कप्तान कीरोन पोलार्ड 18 गेंदों पर 14 रन बना कर नाबाद रहे, लेकिन पारी के हीरो निकोलस पूरन और टी-20 विश्व कप का पहला मैच खेल रहे जेसन होल्डर रहे। दोनों ने आकर चौकों-छक्कों की बरसात की और टीम की सुस्त पारी में जान डाली, जिसके चलते 120, 130 पर खत्म होने वाली पारी 142 रन तक पहुंची।

पूरन ने एक चौके और चार छक्कों की मदद से 22 गेंदों पर 40 और होल्डर ने दो छक्कों के सहारे पांच गेंदों पर ताबड़तोड़ 15 रन बनाए। पूरन ने जहां स्पिनरों मेहदी हसन और शाकिब अल हसन, वहीं होल्डर ने पारी के आखिरी ओवर में बंगलादेश के प्रमुख तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को टारगेट किया। होल्डर के दो और पोलार्ड के एक छक्के की बदौलत वेस्ट इंडीज ने इस ओवर में 19 रन निकाले। इससे पहले पूरन ने शाकिब और हसन द्वारा डाले गए क्रमश: 16वें और 18वें ओवर में दो-दो छक्के लगाए। इन तीन बड़े ओवरों की बदौलत ही वेस्ट इंडीज ही 142 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया।

बंगलादेश की तरफ से मेहदी हसन, शोरिफुल इस्लाम और मुस्तफिजुर रहमान ने दो-दो विकेट लिए। तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद को विकेट तो नहीं मिला, लेकिन वह चार ओवर में महज 17 रन देकर सबसे किफायती गेंदबाज रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT