वेस्टइंडीज क्रिकेट की हालत खराब, खिलाड़ी हो रहे परेशान, जानें वजह Social Media
खेल

वेस्टइंडीज क्रिकेट की हालत खराब, खिलाड़ी हो रहे परेशान, जानें वजह

वेस्टइंडीज क्रिकेट की इस वक्त हालत खराब नजर आ रही है, वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को इस साल जनवरी से मैच फीस का भुगतान भी नहीं किया गया है।

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। वेस्टइंडीज क्रिकेट की इस वक्त हालत खराब नजर आ रही है, वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को इस साल जनवरी से मैच फीस का भुगतान भी नहीं किया गया है, जिसका कारण है कि संचालन संस्था इस समय आर्थिक रूप से काफी मुश्किल दौर का सामना कर रही है। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने इस बात को स्वीकार किया कि खिलाड़ियों की ‘रिटेनर’ राशि दी गई है, लेकिन मैच फीस का भुगतान नहीं हुआ है।

वेस्टइंडीज खिलाड़ी संघ (डब्ल्यूआईपीए) के सचिव वेन लुईस ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ को बताया कि मासिक वेतन और भत्ते दे दिए गए हैं, लेकिन समस्या यह है कि प्रथम श्रेणी प्रतियोगिता में रिटेन खिलाड़ियों को अभी तक आठ दौर की मैच फीस नहीं दी गई है।

महिला-पुरुष टीम को जनवरी से नहीं हुआ भुगतान

जानकारी के मुताबिक पुरुष टीम को जनवरी में आयरलैंड के खिलाफ तीन वनडे और टी-20 और फरवरी-मार्च में श्रीलंका दौरे पर तीन वनडे और दो टी-20 के लिए मैच फीस नहीं दी गई है। जबकि महिला खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया में फरवरी-मार्च में T20 विश्व कप में खेले गए चार मैचों की फीस भी दी जानी बाकी है।

वेस्टइंडीज क्रिकेट के अधिकारी ने कहा जल्द होगा भुगतान

वेस्टइंडीज क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉनी ग्रेव द्वारा कहा गया कि, मैं यह विश्वास दिलाता हूं कि निकट भविष्य में भुगतान कर दिया जाएगा, क्रिकेट वेस्टइंडीज वित्तीय रूप से कठिन दौर झेल रही है, खिलाड़ियों को हम भुगतान करने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि 2018 में श्रीलंका और बांग्लादेश की मेजबानी करना बोर्ड के लिए नुकसानदायक रहा, जब हमने यह दौरा किया था तो हमें करीब 22 मिलियन अमेरिकी डालर का नुकसान हुआ था।

आपको बता दें वेस्टइंडीज क्रिकेट के कार्यकारी अधिकारी के मुताबिक इन दौरों के कारण नुकसान झेलते हुए फिलहाल वेस्टइंडीज क्रिकेट की हालत काफी खराब है और सभी खिलाड़ियों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT