शारजाह। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने स्कॉटलैंड को 72 रन से हराकर लगातार पांचवीं जीत दर्ज करते हुए टी 20 विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश करने के बाद कहा कि टीम अपनी विजयी ले को सेमीफाइनल में भी बरकरार रखेगी। पाकिस्तान इस जीत के साथ ग्रुप दो की तालिका में शीर्ष पर रहा और अब उसका दूसरे सेमीफाइनल में ग्रुप एक की नंबर दो टीम ऑस्ट्रेलिया से दुबई में 11 नवम्बर को मुकाबला होगा। आजम ने मैच के बाद कहा,''पहले तो अल्लाह का शुक्र है। हम सभी खिलाड़ी साथ मिलकर खेल रहे हैं और सभी को एक दूसरे पर भरोसा है।
टॉस जीतकर हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे, पावरप्ले का फायदा नहीं उठा पाने के बाद हफ़ीज भाई और मलिक भाई के साथ मेरी अच्छी साझेदारी हुई। पहले हफ़ीज भाई ने और बाद में मलिक भाई ने शानदार पारियां खेली। जिस तरह से हम खेलते आ रहे हैं, हम इसी लय को सेमीफ़ाइनल में बरकरार रखना चाहेंगे। दुबई में हमने काफ़ी क्रिकेट खेला है और जिस तरह हमारे फ़ैंस आकर समर्थन करते हैं, उससे हमारा आत्मविश्वास बढ़ जाता है।''
मात्र 18 गेंदों पर नाबाद 54 रन की अपनी तूफानी अर्धशतकीय पारी से प्लेयर ऑफ द मैच बने शोएब मलिक ने कहा,''जैसा कि हमने पिछले मैचों में देखा है, अगर आप जल्दी विकेट नहीं गंवाते हो तब आप बड़ा स्कोर बना सकते है। जब मैं बल्लेबाजी करने आया, तब हम 150 तक पहुंचना चाहते थे। अच्छी पिच पर आप पहली गेंद से शॉट लगा सकते हो, लेकिन इस पिच पर आपको छह-आठ गेंदे खेलने के बाद बड़ा स्कोर बना सकते है। मैच जीतने से हमें आत्मविश्वास मिलता है। मैं अच्छी लय में हूं और आगे इसी प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहता हूं। मैं अभी भी फिट हूं। आने वाला मैच बहुत महत्वपूर्ण होगा।''
आईसीसी टूर्नामेंट हमारी जैसी टीमों के लिए महत्वपूर्ण : कोएत्जर
स्कॉटलैंड के कप्तान काइल कोएत्जर ने टी 20 विश्व कप में अपना आखिरी मैच पाकिस्तान के हाथों 72 रन से हारकर बाहर हो जाने के बाद कहा कि आईसीसी टूर्नामेंट उनके जैसी टीमों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। हमारे पास अच्छे खिलाड़ी है और हम इस परिस्थितियों में खेलने के अनुभव से सीखेंगे और ऑस्ट्रेलिया में आने वाली चुनौतियों के लिए खुद को तैयार करेंगे।''
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।