अल अमेरात। बंगलादेश क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच एशवेल प्रिंस ने कहा है कि टीम पावरप्ले में बेहतर प्रदर्शन करना चाहती है। कुल मिला कर टीम चाहती है कि वह जितना हो सके उतना अपने गेम प्लान के तहत खेले। प्रिंस ने यहां कहा, '' आपको विपक्षी टीम को सम्मान देना होता है। अगर मैं सिर्फ ओमान के खिलाफ खेले गए मैच की बात करूं तो मुझे लगता है कि उनके प्रमुख गेंदबाज बहुत बेहतर थे। वे अच्छी पकड़ के साथ हर तरह की गेंदें कर रहे थे। वे मैदान पर काफी आक्रामक थे। यह मायने नहीं रखता है कि कोई स्टार गेंदबाज गेंद कर रहा है या अनुभवहीन, लेकिन जब कोई अच्छी गेंदबाजी करता है तो आपको उसका सम्मान करना पड़ता है। ओमान और स्कॉटलैंड दोनों बेहतरीन टीमें हैं।"
कोच ने मौजूदा आईसीसी टी-20 विश्व कप में आउट ऑफ फॉर्म चल रहे लिटन कुमार दास का भी समर्थन किया है और उनकी ओर से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई है। उन्होंने ओमान ए के खिलाफ अभ्यास मैच में लिटन के अर्धशतक पर कहा, '' मुझे लगता है कि इस वक्त लिटन एक अच्छी शुरुआत चाहते हैं। उन्होंने दो हफ्ते पहले ओमान ए के खिलाफ दो अभ्यास मैचों में शानदार बल्लेबाजी की थी, हालांकि तब से उन्होंने बड़ा स्कोर नहीं बनाया है। मुझे लगता है कि जब आपके ऊपर एक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का टैग लग जाता है तो यह कभी-कभी आपके ऊपर बोझ जैसा हो सकता है।"
प्रिंस ने कहा, '' लिटन दास बेहतरीन और प्रतिभावान खिलाड़ी हैं। मुझे लगता है कि हर कोई उनके विस्फोटक अंदाज में खेलने का इंतजार कर रहा है और हम जानते हैं कि वह यह कर सकते हैं। सभी कोच उनकी ज्यादा से ज्यादा मदद करने की कोशिश कर रहे हैं। हमें उन पर भरोसा है। उम्मीद है कि आगामी कुछ दिनों में बड़े मंचों पर वह खुद की कबिलियत को दिखाएंगे। अगर आप दुनिया के महान खिलाड़ी बनना चाहते हैं तो आपको हर स्थिति में ढलना आना चाहिए।"
उल्लेखनीय है कि लिटन का फॉर्म बंगलादेश के लिए चिंता का विषय है, क्योंकि उन्होंने इस साल खेले गए 10 टी-20 मैचों में महज 86 रन ही बनाए हैं। इतना ही नहीं बीते दिनों स्कॉटलैंड और ओमान के खिलाफ टी-20 विश्व कप क्वालीफायर मुकाबले में क्रमश: पांच और छह रन बनाए थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।