राज एक्सप्रेस। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ यहां सोमवार को अच्छी शुरुआत मिलने के बावजूद मैच हारने वाले राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि उन्हें लगता है कि पीछा करने के लिए यह अच्छा स्कोर था, लेकिन उनकी टीम ने बीच के ओवरों में बहुत अधिक विकेट गंवा दिए। उनके गेंदबाजों ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन सीएसके की बल्लेबाजी में गहराई है। हमने उन्हें 10-15 रन अतिरिक्त दे दिए।
सैमसन ने कहा, '' हमने यहां गेंद के टर्न होने की उम्मीद नहीं की थी। दूसरी पारी में ओस नहीं आई, जिस वजह से गेंद टर्न हो रही थी, इसलिए यह थोड़ा चौंकाने वाला था। एक अच्छा संकलन बनाए रखना बहुत महत्वपूर्ण है, इस प्रारूप में जोखिम के साथ स्कोर बनाने पड़ते हैं, इसलिए हार जीत कोई बड़ी बात नहीं है। मैं मूल चीजों पर काम कर रहा हूं और खुद को बीच में कुछ समय दे रहा हूं। चेतन सकारिया टीम के लिए बहुत अच्छा कर रहे हैं। हम भले ही मैच हार गए, लेकिन उनका फॉर्म बरकरार रहना हमारे लिए सकारात्मक है।"
ज्यादा से ज्यादा रन बनाना और अच्छी शुरुआत देना मेरा काम : मोईन अली
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ यहां सोमवार को आईपीएल 2021 के 12वें मुकाबले में बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन की बदौलत प्लेयर ऑफ द मैच बने मोईन अली (26 रन और 3/7) ने कहा कि यहां मेरा काम टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा रन बनाना और एक अच्छी शुरुआत देना है। जब मुझे ऊपर खेलने के लिए भेजा गया तब बल्लेबाजी के लिए विकेट आसान नहीं था, लेकिन वह अपने दोनों विभागों (बल्लेबाजी और गेंदबाजी) के प्रदर्शन से खुश हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।