हमारे पास सफेद गेंद क्रिकेट के खिलाड़ियों का बड़ा समूह है : मोर्गन Syed Dabeer Hussain - RE
खेल

हमारे पास सफेद गेंद क्रिकेट के खिलाड़ियों का बड़ा समूह है : मोर्गन

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा कि हमारे पास सफ़ेद गेंद की क्रिकेट में खिलाड़ियों का बड़ा समूह है जिसका हमें फ़ायदा मिला है।

Author : News Agency

अबू धाबी। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने बंगलादेश के खिलाफ टी20 विश्व कप में आठ विकेट से जीत हासिल करने के बाद कहा कि हमारे गेंदबाजों ने पिछले मैच की तरह बढ़िया प्रदर्शन किया। फ़ील्डरों ने भी उनका पूरा साथ दिया। हमारे पास सफ़ेद गेंद की क्रिकेट में खिलाड़ियों का बड़ा समूह है जिसका हमें फ़ायदा मिला है।

मोर्गन ने प्लेयर ऑफ द मैच बने जैसन रॉय की अर्धशतकीय पारी की तारीफ करते हुए कहा, ''जिस तरह जेसन ने खेल दिखाया उससे विपक्षी गेंदबाजों को अपनी फ़ील्ड सेट करने में दिक़्क़त होती है। अच्छा हुआ कि उन्हें और डेविड मलान को क्रीज पर समय बिताने का मौक़ा मिला।''

प्लेयर ऑफ द मैच बने जेसन रॉय ने कहा, ''हमें पिछले मैच के अपने प्रदर्शन को बरकरार रखना था और आज हमने वही किया। गेंदबाजों ने बढ़िया गेंदबाजी की। (अपने 50वें टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच पर) पिछले कुछ सालों में हमें लगातार टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने मिले है जो पहले नहीं होता था। इन विकेटों पर अच्छी शुरुआत देना जरूरी है और आज मुझे गैप भी मिले। बाएं हाथ के दो स्पिनर और दो तेज गेंदबाजों के खिलाफ मेरे सामने एक अलग चुनौती थी जिसको मैंने पार किया। स्पिन के खिलाफ मैंने अपनी तकनीक में सुधार किया था जो मेरे काम आया।''

बल्लेबाजी से काफी निराश हैं : महमूदुल्लाह

बंगलादेश के कप्तान महमूदुल्लाह ने इंग्लैंड से टी 20 विश्व कप में मिली आठ विकेट की करारी हार के बाद कहा कि हम अपनी बल्लेबाजी से निराश है। विकेट अच्छी थी पर हमने अच्छी शुरुआत नहीं की और ना ही कोई साझेदारी निभाई। कप्तान ने कहा, ''अगर हमें अच्छी शुरुआत नहीं मिलती है तो वह मध्य ओवरों में मुश्किलें पैदा करता है। हम ताक़त से नहीं लेकिन कौशल से बड़े शॉट लगाते हैं और आगे भी वैसा करते रहेंगे। आने वाले मैचों में हमें नई रणनीति बनानी होगी। ''बंगलादेश ने नौ विकेट पर 124 रन बनाए जबकि इंग्लैंड ने दो विकेट पर 126 बनाकर मैच जीत लिया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT