वकार यूनुस की गंभीर और अफरीदी को सलाह, समझदारी और सहजता से काम लें Ankit Dubey- RE
खेल

वकार यूनुस की गंभीर और अफरीदी को सलाह, समझदारी और सहजता से काम लें

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार यूनुस ने पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर और पाकिस्तानी पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को सलाह दी है...

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। पाकिस्तान के गेंदबाज़ी कोच और पूर्व कप्तान वकार यूनुस ने पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर और पाकिस्तानी पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को सलाह दी है कि उन्हें सोशल मीडिया पर भिड़ने के बजाए समझदारी और सहजता से काम लेने की ज़रूरत है।

गंभीर और अफरीदी के बीच लंबे समय से चल रही बहस

वकार ने ग्लोफैन्स के चैट शो 'क्यू 20' में कहा कि गंभीर और अफरीदी के बीच सोशल मीडिया पर एक दूसरे को लेकर टिप्पणी बहुत लंबे समय से चल रही है जिन पर उन्होंने भी ध्यान दिया है। फैन्स के सवालों पर वकार ने फैन्स के माध्यम से अपनी सलाह साझा की जिसकी वीडियो ग्लोफैन्स के ट्वीटर हैंडल पर रिलीज की जाएगी।

दोनों को सबसे पहले शांत रहने की ज़रूरत

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वकार ने कहा, ''मुझे लगता है कि शाहिद और गौतम का एक दूसरे पर तर्कों का सिलसिला काफी लंबा खींच गया है। दोनों को सबसे पहले शांत रहने की ज़रूरत है और इसको समझदारी व सहजता से संभालने की ज़रूरत है। दोनों को दुनिया के किसी भी हिस्से में मिल-बैठ कर शांत दिमाग से बात करनी चाहिए।"

सोशल मीडिया पर लोग इनका मजा ले रहे हैं

वकार ने अपने अनुभवी नज़रिये से कहा, ''अगर सोशल मीडिया पर इसी तरह यह सिलसिला चलता रहा तो लोगों को इन सबको देख कर काफी मज़ा आएगा और लोग इनका मजा ले रहे हैं लेकिन मुझे लगता है कि दोनों क्रिकेटरों को समझदारी से काम लेना चाहिए।"

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT