हमें अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी को एक ही स्तर पर लाना होगा: हसरंगा Social Media
खेल

हमें अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी को एक ही स्तर पर लाना होगा : वानिंदु हसरंगा

श्रीलंका के टी20 टीम में सबसे हाई-प्रोफाइल क्रिकेटर वानिंदु हसरंगा ने कहा कि हमारी गेंदबाजी ठीक है, लेकिन विश्व कप से पहले बल्लेबाजी में सुधार की जरूरत है।

News Agency

कोलम्बो। श्रीलंका के टी20 टीम में सबसे हाई-प्रोफाइल क्रिकेटर वानिंदु हसरंगा ने कहा कि हमारी गेंदबाजी ठीक है, लेकिन विश्व कप से पहले बल्लेबाजी में सुधार की जरूरत है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मैच में चार विकेट लिए और अपनी टीम को मैच में वापस लाये। हालांकि अंत में लक्ष्य बहुत छोटा था। ऑस्ट्रेलिया को मैच और सीरीज पर कब्ज़ा करने के लिए केवल 125 की जरूरत थी।

इस सीरीज के पहले टी20 मैच में भी श्रीलंका ने सिर्फ 128 रनों का लक्ष्य दिया था। श्रीलंका का मध्य क्रम दोनों मैच में बढ़िया प्रदर्शन नहीं कर पाया था। दूसरे टी20 मैच में हारने के बाद हसरंगा ने कहा, हमारे निचले मध्य क्रम और निचले क्रम में कुछ कमजोरियां हैं। फिलहाल हम उस क्रम में बढ़िया प्रदर्शन नहीं कर पाये हैं। हमें इसे स्वीकार करना होगा। हमारा लक्ष्य विश्व कप है। अगर हम अगले मैच में और आने वाली श्रृंखला में बल्लेबाजी पक्ष में 100 फीसदी क्षमता और जोड़ सकते हैं तो हम काफी बेहतर जगह पर होंगे। इन दो मैचों में हमारी बल्लेबाजी में कुछ छोटी-छोटी गलतियां थीं।

बुधवार को एक धीमे ट्रैक पर श्रीलंका का कुल स्कोर कभी भी पर्याप्त नहीं लगा। हालांकि हसरंगा ने अपनी टीम को मैच में वापस लाने का पूरा प्रयास किया, उन्होंने 33 रन देकर 4 विकेट लिए। एक समय पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 99 रन थे लेकिन लक्ष्य के छोटा होने के कारण वह इस मैच को जीत गए।

हसरंगा ने कहा, ''आने वाली सीरीज में हमें अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी को समान स्तर पर लाना होगा। गेंदबाजी के मोर्चे पर हम बहुत अच्छा कर रहे हैं। अगर हम 125 रन बनाने के बाद भी इस तरह से सामने वाली टीम को संघर्ष करने के लिए मजबूर सकते हैं, तो इसका मतलब है कि हमारी गेंदबाजी अच्छी स्थिति में है। मुझे लगता है कि अक्टूबर तक, जब विश्व कप शुरू होगा, तब तक हम अधिक से अधिक मैच खेलेंगे और हम बेहतर होते जाएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT